Download App Now Register Now

पीएम मोदी आज अलीगढ़ आएंगे, 40 मिनट तक जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 घंटे 5 मिनट तक रहेंगे - PM Modi Aligarh Public Meeting

अलीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. सियासी दलों ने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां नुमाइश मैदान में करीब 40 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके यहां दोपहर 2 बजे पहुंचने का अनुमान है. पीएम कुल मिलाकर एक घंटे 5 मिनट तक अलीगढ़ में रहेंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वह भी जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में अलीगढ़ के साथ हाथरस के भी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम ने अलीगढ़ में जनसभा की थी.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जुटा था. जनसभा के लिए जर्मन हैंगर तकनीकी का पंडाल तैयार किया गया है.प्रधानमंत्री के MI - 17 हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए तीन हेलीपैड कोहिनूर मंच के पास बनाए गए हैं. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह भी शामिल रहेंगे.

प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी, रूट डायवर्जन भी लागू : जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की गई है. ब्रीफिंग व रिहर्सल भी किया गया है. कार्यक्रम स्थल व मंच वाले स्थान के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. इसके साथ ही सुबह 11 से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. शहर के अंदर भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. भारी वाहन बाइपास से होकर जाएंगे.

ये है पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : दोपहर 1 बजे दिल्ली के सफदरगंज हवाई अड्डे से रवानगी, दोपहर 1.50 बजे अलीगढ़ हैलीपेड पर लैंडिंग, 2 बजे नुमाइश ग्राउंड जनसभा स्थल पर आगमन, 2 से 2:40 तक जनसभा संबोधन, इसके बाद 2:55 बजे प्रस्थान.

भाजपा के लिए अहम है दूसरा चरण : पहले चरण के लोकसभा चुनाव का मतदान हो चुका है. अब दूसरी चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है. कई मायने में भाजपा के लिए दूसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है. इस चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर समेत 8 सीटों पर मतदान होना है. पिछले बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां 8 में से 7 सीटें जीती थीं.

पीएम की जनसभा में हो गया था हादसा : 2019 में नुमाइश मैदान में ही हुए पीएम की जनसभा हुई थी. इस दौरान मंच पर एसी के लिए जाने वाले तार में स्पार्किंग से आग लग गई थी. पुलिस ने जनसभा खत्म होने के बाद बिजली ठेकेदार संजू चौहान व सभा को एनओसी देने वाले प्रभारी सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा अलीगढ़ जोन उदयभान यादव, उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा अलीगढ़ रीजन संजय कुमार माथुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बिजली विभाग के दो अफसर को निलंबित भी किया गया था.

मंगलवार को अखिलेश और मायावती की जनसभा : पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के अगले दिन ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और इसी दिन बसपा सुप्रीमो मायावती भी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसको लेकर इंडिया गठबंधन और बसपा ने तैयारी शुरू कर दी है. अखिलेश यादव नुमाइश मैदान में ही जनसभा करेंगे, जबकि मायावती माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में लोगों को संबोधित करेंगी.

सीएम योगी आज फतेहपुर सीकरी में दहाड़ेंगे : सीएम योगी सोमवार की सुबह आगरा जाएंगे. वह फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए किरावली में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी आगरा से सोमवार दोपहर अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे. तीसरे चरण में आगरा जिले की दोनों ही लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा. सोमवार दोपहर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |