लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को राजस्थान की 13 सीटों (जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां ) पर मतदान चल रहा है।
जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी है। जालोर-सिरोही की कुल 8 विधानसभाओं के 22 लाख 97 हजार 328 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले 2 लाख 26 हजार 229 मतदाता पहली बार अपना वोट देंगे।
कुल वोटर्स में इस बार लोकसभा चुनाव में 12 लाख 5 हजार 535 पुरुष और 10 लाख 91 हजार 778 महिला और 15 थर्ड जेंडर हैं। सीट पर कुल 2176 बूथ हैं, जिसमें 1412 जालोर और 764 सिरोही में बनाए गए हैं। कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है।
सिरोही जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बलवंतगढ़ के बूथ संख्या 218 पर दिव्यांग मतदाता को नर्सिंगकर्मियों ने पोलिंग बूथ कर पहुंचाया। पोलिंग बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।
जालोर के आहोर विधानसभा क्षेत्र के आईपुरा गांव में टूटी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। बूथ नम्बर 38 और 39 पर करीब डेढ़ घंटे बाद साढ़े 8 बजे मतदान शुरू हुआ। ग्रामीणों ने आईपुरा गांव से आहोर तक टूटी सड़क का विरोध किया। अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण मतदान के लिए माने।
जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 12.01 प्रतिशत मतदान हुआ। जालोर विधानसभा में 11.86, आहोर में 12.89, भीनमाल में 11.84, सांचौर में 13.56, रानीवाड़ा में 13.75, सिरोही में 11.89, पिंडवाड़ा-आबू में 13.39 और रेवदर में 7.18 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। जालोर के शिवाजी नगर उच्च माध्यमिक स्कूल में बूथ संख्या 216 में विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मतदान किया
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.