उदयपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है। यहां पहली बार 65,723 मतदाता पहली बार वोट करेंगे। कुल मतदाताओं की संख्यर 22 लाख,30 हजार 971 हैं। इस सीट पर दो अफसरों के बीच मुकाबला है। कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा पहले कलेक्टर रहे है। वहीं भाजपा उम्मीदवार परिवहन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त रहे मन्नालाल रावत है। उदयपुर लोकसभा सीट में आठ विधानसभा आती है जिसमें छह उदयपुर की, एक डूंगरपुर की आसपुर तो एक प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा शामिल है।
उदयपुर में ब्यूरोक्रेट्स में मुकाबला, बीजेपी के पास ‘राम’ बाण
उदयपुर में अब तक 11.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। आसपुर विधानसभा में 12.51%,धरियावद 13.21%, झाडोल 12.35%, खेरवाड़ा 13.70%, उदयपुर 9.70%, उदयपुर ग्रामीण 12.45%, सलूंबर 10.85%, गोगुंदा 9.90% प्रतिशत मतदान हुआ है, राजसमंद से चुनाव लड़ने वाली महिमा कुमारी ने उदयपुर के जगदीश चौक मतदान केंद्र पर वोट दिया। महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा- सबको अपना वोट देने का जो कर्तव्य है उसे पूरा करें और अच्छा कैडिटेंट चुने। राजसमंद में लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उनके पति नाथद्वार विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सभी वोट करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.