दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने की राह आसान नजर नहीं आती. ऐसे में उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्टी में प्रचार की कमान अपने हाथों में संभाल ली है. अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सुनीता केजरीवाल AAP की रैलियों का प्रमुख चेहरा बन रही हैं. सुनीता केजरीवाल लोगों के बीच जाकर बता रही हैं कि 'साजिश के तहत उनके पति अरविंद केजरीवाल' को जेल में डाला गया है. इसी कड़ी में सुनीता केजरीवाल 27 अप्रैल यानि शनिवार को 'जेल का जवाब वोट से' रोड शो करेंगी. इस मेगा रोड शो के जरिए सुनीता केजरीवाल AAP के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगी. इसलिए इस रोड शो पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं.
सुनीता केजरीवाल 27 अप्रैल शनिवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी, पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने अपने तेजतर्रार नेता कुलदीप कुमार को लोकसभा का टिकट दिया है. सुनीता केजरीवाल कुलदीप कुमार के पक्ष में वोट की अपील करेंगी. बता दें अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कुलदीप कुमार लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी प्रहार करते सुनाई देते हैं. अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कुलदीप कुमार पिछले दिनों कई रैलियों और कैंडल मार्च की अगुवाई करते भी नजर आए हैं. सुनीता केजरीवाल AAP के सभी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ''BJP और ED के द्वारा अरविंद केजरीवाल की साजिशन गिरफ्तारी खिलाफ उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल देश की जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगेंगी. उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल दिल्ली के लोगों से, पंजाब के लोगों से गुजरात के लोगों से और हरियाणा के लोगों से अरविंद केजरीवाल जी के लिए आशीर्वाद मांगेगी.'' उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को ईस्ट दिल्ली में सुनीता केजरीवाल रोड शो करेंगी. वहीं 28 अप्रैल को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किये जाने की योजना है. उन्होंने ये भी कहा कि ''दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है''.
बताते चले कि अब तक सुनीता केजरीवाल AAP-कांग्रेस गठबंधन की तमाम रैलियों का हिस्सा बनीं हैं. रामलीला मैदान के मंच पर उन्हें देखा गया था वहीं रांची की AAP-कांग्रेस गठबंधन की रैली का भी वो हिस्सा बनीं थी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.