राजस्थान में एक बार फिर उल्कापिंड गिरने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज भी शेयर किए जा रहे हैं।
इन यूजर्स का कहना है कि यह खगोलीय घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बाड़मेर में रविवार रात की है। दावा किया जा रहा है कि उल्कापिंड के गिरने से बॉर्डर के एरिया में जोरदार धमाका भी सुनाई दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है रात करीब 9 बजे बम फटने जैसी आवाज सुनाई दी। हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने अब तक उल्कापिंड दिखाई देने या धमाके की पुष्टि नहीं की है।
कई इलाकों में दिखाई दिया
बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजकर 13 मिनट पर बाड़मेर जिले के अलग-अलग एरिया में उल्कापिंड गिरते हुए देखा गया। जिले के चौहटन, धोरीमन्ना के आसमान में चमकती वस्तु दिखाई दी, जो कि तेजी से जमीन की ओर आ रही थी। इसके कुछ सेकेंड बाद चौहटन में एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।
पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 50 किलोमीटर पहले इस कस्बे के लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसा लगा जैसे किसी ने आतिशबाजी की है। इसके बाद पुलिस को तेज धमाके की सूचना दी गई। हालांकि, किसी भी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। राजस्थान के जालोर, पाली, बालोतरा जिले के कुछ क्षेत्रों में उल्कापिंड दिखाई देने का दावा किया जा रहा है।
कहां गिरा है उल्कापिंड?
बॉर्डर के नजदीक रहने वाले एक नागरिक ने बताया कि एक तारा या उल्का पिंड पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर तेजी से बढ़ता दिखाई दिया। इसके बाद कुछ दिखाई नहीं दिया।
उल्कापिंड गिरने की सूचना के बाद बाड़मेर जिले के कई इलाकों में पुलिस व दूसरी एजेंसियों सर्च किया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है।
इसलिए माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान में गिरा होगा, क्योंकि चौहटन से 50 किमी. दूर ही पाक बॉर्डर है। गौरतलब है कि राजस्थान में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।
करीब 3 साल पहले भी नागौर जिले में इस तरह की खगोलीय घटना हुई थी। यहां उल्कापिंड एक खेत में गिरा था और ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में भी कैद हो गया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.