लखनऊ: नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए प्रदेश भर में 14 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. प्रदेश के सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 29 मई तक आवेदन किया जा सकता है. कॉमन नर्सिंग इंट्रेंस टेस्ट 14 जून को होगा. यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 19 जिलों में होगी.
यूपी में बीएससी नर्सिंग की 13030, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 2460 सीटें हैं. इनमें करीब 12 हजार सीटें निजी कॉलेजों में हैं. प्रदेश के 23 मेडिकल कॉलेजों में बीएससी की पढ़ाई हो रही है. इन सभी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो गई है. आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन के निदेशक डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. परीक्षा में बैठने के लिए हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. स्टूडेंट वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है. अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए एक महीने तक का समय है. 29 मई को इसका आखिरी दिन रहेगा.
बीएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र भेजा जाएगा. 14 जून को परीक्षा होगी. इसके लिए प्रदेशभर के 19 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे. परीक्षा केंद्र आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, बांदा, गाजियाबाद, गोंडा, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी जिले में बनाए जाएंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.