.
मणिपुर आउटर लोकसभा सीट के 6 पोलिंग सेंटर पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है। उखरुल जिले के 5 पोलिंग बूथ और सेनापति के 1 बूथ पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। पहले दो घंटे के दौरान सुबह 9 बजे तक कुल 16.68% वोटिंग हो चुकी है। 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान यहां EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं।हिंसा की घटनाओं के बाद इलेक्शन कमीशन ने 6 पोलिंग सेंटर पर हुई वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया था। साथ ही 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक नए सिरे से वोटिंग कराने का आदेश दिया था।
कमीशन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने कहा था कि इन बूथों पर गैरकानूनी तरीके से मतदान भी हुआ था।इसके अलावा मणिपुर कांग्रेस ने भी बूथ कैप्चरिंग और जबरन वोट डलवाने की शिकायत कर दोबारा वोटिंग की मांग की थी।
कांग्रेस ने मणिपुर के कुछ बूथ पर री-पोलिंग की मांग की थी
मणिपुर कांग्रेस ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन से राज्य भर के कई पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की बात कही थी। चीफ इलेक्शन कमीशन को लिखे लेटर में मणिपुर कांग्रेस ने अज्ञात हथियारबंद लोगों के EVM तोड़ने, बूथ कैप्चरिंग करने, वोटिंग में धांधली और जबरन वोटिंग की घटनाओं का जिक्र किया था।
22 अप्रैल को भी 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई थी
मणिपुर इनर लोकसभा सीट के 11 बूथ पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हुई थी। 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज में वोटिंग के दौरान यहां फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इसमें तीन लोग घायल हुए थे। EVM तोड़ी गई थीं। 20 अप्रैल को चुनाव आयोग ने यहां दोबारा वोटिंग कराने के आदेश जारी किए थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.