Download App Now Register Now

7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार

प्रदेश की 25 लाेकसभा सीटाें पर चुनाव हाे चुके हैं, लेकिन आचार संहिता की बंदिश के चलते आमजन काे सरकारी कामकाज अब भी अटके हैं। लाेकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून काे आएंगे, तब तक आचार संहिता लागू रहेगी। इसके चलते प्रदेश में सरकारी याेजनाओं से जुड़े वो काम भी नहीं हाे रहे, जिनसे दूसरे राज्याें की लाेकसभा सीटाें के चुनाव पर काेई असर नहीं पड़ेगा।

प्रदेश में सरकारी भर्तियों के परिणाम, प्रशासन शहराें के संग अभियान के पट्टे, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा याेजना, सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पेंशन याेजनाएं आचार संहिता का हवाला देकर नए नाम नहीं जाेड़े जा रहे। चुनाव नतीजाें तक आचार संहिता लागू रहने से सरकारी दफ्तराें में काेई कामकाज ही नहीं हाे रहा।

इनमें वो काम भी शामिल हैं, जो आचार संहिता के के दायरे में ही नहीं आते। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियाें काे 7 भर्ती परीक्षाओं के परिणाम, प्रदेश में 50 हजार भूखंडधारियाें काे पट्टों का इंतजार है। करीब 7 हजार निर्माण स्वीकृतियां भी रुकी हुई हैं।

जेडीए-निगम : शहर में 20400 पट्टे अटके, सबडिवीजन, नाम हस्तांतरण, यूडी टैक्स में छूट जैसे काम नहीं हो रहे

जेडीए और निगम में प्रशासन शहराें के संग अभियान पूरी तरह ठप पड़ा है। जेडीए के 19 जाेनाें में 18500 और नगर निगम में करीब 1900 भूखंडाें के पट्टे देने की प्रक्रिया आचार संहिता लागू हाेने से पहले ही पूरी कर ली थी, लेकिन 16 मार्च काे लाेकसभा चुनाव आचार संहिता लागू हाेने से पट्टे जारी नहीं किए।जेडीए, निगम दफ्तराें में डेढ़ महीने से सब डिवीजन, नाम हस्तांतरण, निर्माण स्वीकृतियां, यूडी टैक्स में छूट और बिना छूट वाले पट्टाें की 10 हजार पत्रावलिया अटकी हुई है, जबकि इन कामाें में आचार संहिता कहीं आड़े नहीं आती।

भर्तियां : 7 लाख अभ्यर्थी कर रहे परिणाम का इंतजार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले 7 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया था। कुल 17271 पद हैं। परीक्षाओं में 7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आचार संहिता के कारण इन भर्तियों का परिणाम जारी नहीं हो पा रहा है।चयन बोर्ड ने परिणाम जारी करने के लिए सरकार से आग्रह भी किया था कि चुनाव आयोग की अनुमति ली जाए, लेकिन नहीं मिली। परिणाम अटका है।इन भर्तियों में सूचना सहायक भर्ती, एएनएम भर्ती, जीएनएम भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, संगणक भर्ती और सीएचओ भर्ती शामिल हैं।

नई भर्तियां : चयन बोर्ड आगे नहीं बढ़ा पा रहा प्रक्रिया

चयन बोर्ड के पास एनएचएम के 30 संवर्गों के 7999 संविदा पदों की अभ्यर्थना आ गई। इसके साथ ही सामान्य शिक्षा और संस्कृत शिक्षा में कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भी भर्ती होनी है। लेकिन आचार संहिता के कारण नई भर्तियों की राह भी नहीं खुल पा रही है। विभिन्न विभागों के अधिकारी आचार संहिता का हवाला देते हुए भर्तियों की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |