जोधपुर के नंदवान में एक बुजुर्ग की जमीन के फर्जी कागज बनाकर तीन लोगों को बेचने का मामला उदय मंदिर थाने में दर्ज हुआ है। 77 साल के बुजुर्ग ने बताया कि उसने कभी पावर ऑफ अटोर्नी नहीं बनाई और न ही साइन व अंगूठा लगाया। वह अनपढ़ है और उसका बेटा विकलांग, इसका फायदा उठाकर पोकरण में बर्खास्त हुए एसडीएम ने धोखाधड़ी की।
बालोतरा के कुड़ी तहसील निवासी राजुराम भील ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी लूणी के नंदवान गांव में 20 बीघा 10 बिस्वा की भूमि है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। जमीन के दोनों ओर पक्की डामर रोड है और 100 फुट हाइवे पर स्थित है। इस जमीन उसके गांव के रहने वाले रतन बिश्नोई (बर्खास्त एसडीएम) ने पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर जमीन को तीन लोगों को बेच दिया।
बुजुर्ग बोला- मैं अनपढ़ और बेटा विकलांग
राजूराम भील ने बताया कि वह अनपढ़ है और उसका बेटा दोनों पैर से विकलांग है और रेंगकर चलता है। इसका फायदा उठाकर उसने जमीन पर कब्जा करने की नियत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और करोड़ों की कीमत की भूमि हथिया ली। उसने 11 अगस्त 2023 को तीन अलग-अलग बेचाननामे के जरिए करनाराम भील,केशादेवी भील,जगदीश भील जो कि एक ही परिवार के है, उनके नाम जमीन को बिना प्रतिफल के कागजी बेचाननामा निष्पादित कर दिया।
बुजुर्ग ने कहा कि भील की जमीन बिश्नोई के नाम नहीं हो सकती। ऐसे में रतन ने भील परिवार को ही तैयार कर फर्जी दस्तावेज से उसके नाम यह भूमि कर दी। इस बेचाननामे में साथ देने वालों में श्याम विश्नोई और राणाराम गहलोत का भी नाम है, जो इस षडयंत्र में शामिल है।
खाते में राशि जमा नहीं
बेचाननामे में चैक का जिक्र है, वह उसके खाते में जमा नहीं है और न ही कोई राशि ट्रांसफर हुई है। उसने बताया कि रतन विश्नोई उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहा है । उदय मंदिर थाने में इस मामले में 2 मई को मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.