Download App Now Register Now

पाली में कार की टक्कर से सहायक प्रोफेसर की मौत:मॉर्निंग वॉक पर गए थे, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप, थाने के बाहर रखा शव, समझाइश पर माने

पाली में दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए निजी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर और उसके दोस्त को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सहायक प्रोफेसर की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। जिसका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी हैं। वही मृतक के परिजनों ने कार चालक पर जानबूझ कर टक्कर मार हत्या करने का आरोप लगाया। और मारवाड़ जंक्शन थाने के बाहर शव लेकर बैठ गए। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद बॉडी लेकर घर गए।

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के आदर्श नगर निवासी 42 साल के महेंद्र नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ जो जाडन के पास MITS कॉलेज में सहायक प्रोफेसर थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपने आदर्श नगर निवासी अपने 37 साल के दोस्त रणजीत बोराणा पुत्र सोहनलाल बोराणा मालवीय लौहार के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान बिजलीघर होमगार्ड ऑफिस के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र नाथ हवा में करीब 14 फीट उछल कर सिर के बल नीचे गिरे और उनका दोस्त रणजीत भी हादसे में घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए पाली के बागड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां सहायक प्रोफेसर महेन्द्र नाथ की मौत हो गई और रणजीत का इलाज जारी हैं।

मृतक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर

जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र प्राइवेट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे और घायल रणजीत बोराणा फाइनेंस का काम करते हैं। जिसके लिए प्रतिदिन अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते थे।

मृतक के भाई का आरोप, कार चालक ने जानबूझकर मारी टक्कर
मामले में मृतक के भाई मोहित का आरोप है कि आरोपी कार चालक मारवाड़ जंक्शन का ही है। जो पहले उनके मोहल्ले में रहता था और उसके भाई से उसकी अनबन हुई थी। आरोप है कि कार चालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।और रंजिश के चलते उसने जान बुझकर उनकी हत्या करने के इरादे से टक्कर मारी।

थाने के बाहर शव रखकर बैठे
परिजनों ने पुलिस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और पाली से पोस्टमार्टम होने के बाद बॉडी घर ले जाने की बजाय सीध मारवाड़ जंक्शन थाने ले गए और वहां बैठ गए। उन्होंने हत्या की धारा में मामला दर्ज करने आरोपी को गिरफ्तार करने और उसकी कार जब्त करने की मांग की।

मृतक के है एक 8 साल का बेटा
जानकारी के अनुसार मृतक के एक 8 साल का बेटा है। और उनके भाई के बेटे की ढूंढ 3 मार्च को होनी है। ऐसे में परिवार में खुशी का माहौल था। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके पति अब इस दुनिया में नही हैं।

ASI बोले समझाने पर भी नहीं माने परिजन
मृतक की बॉडी पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंपी है। उन्होंने कार ड्राइवर पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए एम्बुलेंस लेकर मारवाड़ जंक्शन थाने पहुंच गए थे। जिन्हें समझाइश कर शांत किया तब वे बॉडी लेकर घर गए।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार |