राजसमंद के आमेट में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से युवक और उसकी चाची की मौत हो गई, वहीं बहन व भांजा घायल हो गए। चारों शादी में शामिल होने जा रहे थे। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की की है।
चावंडा माता मंदिर के पास हुआ हादसा
परिजन अजयपाल ने बताया कि गोवल पंचायत में राजकीय प्राथमिक स्कूल और चावंडा माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ। शोभागपुरा निवासी नारायण गुर्जर (27) पुत्र घीसा गुर्जर अपनी बाइक से बहन रेखा बाई(25), भांजे लोकेश(4), चाची मेहताब बाई (35) के साथ जवाहर खेड़ा जा रहा था। जहां नारायण के मामा के लड़के की शादी थी।
अचानक टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन
चारों रास्ते में ही थे कि चावंडा माता मंदिर के पास गोवल से जवालिया जा रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार भतीजा नारायण गुर्जर और चाची मेहताब बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोवल निवासी शंकर सिंह (50) भी भैंस के साथ करंट की चपेट में आ गया। हादसे में घायल एक बच्चे समेत सभी तीनों को आमेट सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
फिलहाल शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया गया है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन अड़े हुए हैं। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, डिप्टी समेत बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है।
बारिश में इंसुलेंटर ब्रेक होने से हुआ हादसा
एग्जीक्युटिव इंजीनियर सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा बारिश के समय इंसुलेंटर पर पानी गिरने से इंसुलेंटर ब्रेक हो जाता है। शुरुआती जांच में किसी प्रकार की विभागीय लापरवाही सामने नहीं आई है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा दिलवाया जाएगा।
10 दिन पहले ही आया था मुंबई से
नारायण मुंबई में कपड़े की दुकान पर काम करता था। जवाहर जी का खेड़ा (आमेट) में मामा के लड़के की शादी में जाने के लिए 10 दिन पहले ही गांव आया था।
चार बहनों में इकलौता भाई था
जानकारी के अनुसार नारायण पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का इकलौता भाई था। तीन साल पहले शादी हो चुकी थी। उसका एक डेढ़ साल का बेटा है। चारों बहन मीना (40), मंजू (35), कैलाश (32), रेखा (24), राधा (22) की शादी हो चुकी है।
विधायक ने दिया मुआवजे का आश्वासन
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने हॉस्पिटल पहुंचकर डॉ. सीपी सूर्या और डॉ. आशीष गवारियां से मामले और घायलों की जानकारी ली। वहीं राज्य सरकार और विधायक फंड से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
विभाग पर लापरवाही का आरोप
डेगाना सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे पहले भी कई बार विभाग को चेताया गया था। लेकिन विभाग आंख मूंद कर बैठा रहा। जिसकी वजह से फिर दो लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.