Download App Now Register Now

Delhi Budget 2024: आतिशी ने 'राम-राज्य' के कॉन्सेप्ट पर पेश किया 76 हजार करोड़ का बजट, जानें पूरा हिसाब-किताब

नई दिल्ली: चुनावी वर्ष की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से देश को राममय बनाने की केंद्र सरकार ने कोशिश की, तो वहीं दिल्ली सरकार ने नए वित्त वर्ष के लिए राम-राज्य की थीम पर बजट पेश कर दिल्ली को समृद्ध बनाने की अपनी दूरदर्शी सोच को बयां किया है. दिल्ली विधानसभा में पहली बार आतिशी ने नए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया. हालांकि यह गत वर्ष के मुकाबले 2,800 करोड़ कम है.

भाषण में रामचरितमानस का जिक्र: 

वित्त मंत्री आतिशी ने अपने बजट भाषण में रामचरितमानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुए अलग-अलग मदों में बजट के आवंटन और नई घोषणाओ का ऐलान किया. शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में पहले की तरह सबसे अधिक प्रावधान किया गया, लेकिन बीते वर्ष के मुकाबले कम है. बावजूद बिजली, पानी, परिवहन मद में बीते वर्षों की तरह दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायत जारी रहेगी.

'राम-राज्य' के कॉन्सेप्ट पर दिल्ली का बजट: 

दिल्ली सरकार ने विधानसभा में आज अपना 10 वां बजट पेश किया. गत कुछ वर्षों से अलग-अलग थीम ग्रीन बजट, देशभक्ति बजट, वर्ष रोजगार और गत वर्ष साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली थीम पर बजट पेश करते आ रही है. दिल्ली सरकार के इस वर्ष का थीम राम राज्य बनाने पर आधारित है. नए वित्त वर्ष के लिए वित्तमंत्री आतिशी ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इस बार दिल्ली में दिल्ली का बजट घट गया है. पिछले साल 78,800 करोड़ का बजट पास हुआ था.

महिला सम्मान योजना के तहत 2 हजार करोड़ आवंटित: 

दिल्ली सरकार ने पहली बार बजट में दिल्ली में हर महिला को 1000 रु देने का ऐलान किया है. 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रु देने की बात कही है. यह लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जो इनकम टैक्स देती है, जो सरकारी नौकरी में है और जो किसी अन्य पेंशन स्कीमों में शामिल है. इसके लिए नए वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है.

सिसोदिया को याद करते हुए पेश किया बजट: 

वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा कि, "76,000 करोड़ रुपए का बजट में प्रस्ताव पेश किया. जो वर्ष 2014-15 के बजट के मुकाबले ढाई गुना अधिक है. यह दिल्ली और दिल्ली वालों को सुख-समृद्धि बनाने के लिए समर्पित है." वहीं के दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया को याद किया. उन्होंने कहा कि, "सिसोदिया शिक्षा क्रांति के जनक हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया ने लाखों-करोड़ों बच्चों की शिक्षा देने के लिए अच्छा काम किया है, उनके पूरे परिवार की दिल्लीवासियों के बच्चों की दुआएं शुभकामनाएं उनके साथ हैं."

दिल्ली को सुंदर और लोगों को समृद्ध बनाने का प्लान: 

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, "9 साल में कई प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. 2018 में सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार हुआ जो गर्व का अहसास दिलाता है. 2018 में बारापुला का दूसरा चरण पूरा हुआ. दोनों प्रोजेक्ट पहले लंबे समय तक लटका रहा. बारापूला फ्लाईओवर का तीसरा चरण जल्द पूरा होगा. आश्रम फ्लाईओवर बना है, जिससे चार लाख वाहनों की आवाजाही ठीक हुई है. 9 सालों में पीडब्ल्यूडी ने 28 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और पुलों का निर्माण किया है. सरकार ने आधुनिक विश्व स्तरीय सार्वजनिक परिवहन सेवा मुहैया कराया."

तिशी ने कहा, "1998 में दिल्ली मेट्रो का निर्माण शुरू हुआ और आज दिल्ली में मेट्रो 400 किलोमीटर का नेटवर्क है. लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली 1400 किलोमीटर का नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा. सड़कें, फुटपाथ का पुनर्निर्माण किया जाएगा मशीन से सड़कों की सफाई होगी. परिवहन के आधुनिकीकरण का काम हो रहा है. 29 नए फ्लाईओवर, अंडरपास और पुलों का निर्माण जारी है. अंतरराज्यीय बस अड्डे का आधुनिक बनाया जाएगा और दिल्ली में दो हज़ार से अधिक आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों में शामिल होगा. गत वर्षो की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार के बजट में सर्वाधिक फंड शिक्षा मद में दिया गया है. उसके बाद स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर बजट के लिए बजट का प्रावधान किया गया और तीसरे नंबर पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में फंड का आवंटन किया गया.

दिल्ली के वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को जो वचन दिया था उसे पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है. सरकार की योजनाओं को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने वचन को निभाने से पीछे नहीं रहे. रामायण में भी कहा गया है कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई. वित्त मंत्री आतिशी ने पौने दो घंटे का बजट भाषण दिया है."

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |