Saab Manufacturing In India: स्वीडिश डिफेंस फर्म Saab की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हरियाणा के झज्जर में बन रही है. 3.6 एकड़ के कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू हो गया है. यहीं पर Saab अपने मशहूर कार्ल-गुस्ताफ एम4 वेपन सिस्टम बनाएगी. Saab पहली विदेशी हथियार कंपनी है जिसे भारत ने 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की मंजूरी दी है. Saab की झज्जर यूनिट स्वीडन से बाहर Carl-Gustaf M4 की पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी. Saab ने इसके लिए Saab FFVO India Pvt Ltd नाम से नई कंपनी बनाई है. अगले साल से यहां Carl-Gustaf M4 वेपन सिस्टम बनना शुरू हो जाएगा. Saab की इस फैक्ट्री में करीब 100 लोग काम करेंगे.
भारतीय सेना पहले से इस हथियार का यूज करती है. Carl-Gustaf M4 का यूज दुश्मन के बंकरों और कंट्रोल सेंटर्स को मलबे का ढेर बनाने के लिए होता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच, कंधे पर रखकर दागे जा सकने वाले इस वेपन सिस्टम की मांग तेजी से बढ़ी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.