हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के संग्गारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किए. पीएम मोदी ने यहां अपने परिवार को लेकर हुई विवादास्पद टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एक बार फिर दोहराया कि ‘मेरा देश ही मेरा परिवार है’. पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके लिए पहले परिवार है, जबकि मेरे लिए पहले देश.
पीएम मोदी ने कहा, ‘वो कहते हैं – फैमिली फर्स्ट, मोदी कहता है- नेशन फर्स्ट… उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है. मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है. इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया. मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है.’
‘विकसित भारत के लिए संपल्पबद्ध’
पीएम मोदी ने यहां संग्गारेड्डी में कहा, ‘आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं. और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है. इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.