Download App Now Register Now

छत्तीसगढ़ के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका, घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी - Bemetra Blast

बेमेतरा: बेमेतरा के बेरला ब्लॉक में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. सुबह सुबह जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के गांव के हजारों लोग फैक्ट्री के बाहर पहुंच गए हैं. इस ब्लास्ट में 15 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिल रही है लेकिन फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सीएम विष्णुदेव साय ने विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं. दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

बेमेतरा ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज जारी: बेमेतरा हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ है. इस फुटेज को देखकर हर किसी का दिल सिहर जा रहा है. धमाका इतना भयंकर था कि आस पास के इलाकों में भूकंप जैसी हलचल महसूस हुई. आसमान में कई फीट ऊपर तक धुएं का गुबार उठ गया. फैक्ट्री में इस ब्लास्ट ने तबाही ला दी. आस पास के लोग धमाके के बाद फैक्ट्री की ओर भागते नजर आए.

ब्लास्ट के बाद कई घर हिले: बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित बारूद फैक्ट्री का मामला है. घटना आज सुबह की है. बारूद फैक्ट्री में हुई ब्लास्ट इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्ट के बाद गांव के कई लोगों के घर हिल गए. जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए हैं. चारों तरफ धुआं फैल जाने से बड़ी संख्या में लोग बारूद फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं.

ब्लास्ट का नहीं पता चला कारण: बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी पहुंची हुई है. ब्लास्ट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि सैकड़ों फीट ऊपर बिजली के तार भी ब्लास्टिंग में प्रभावित हो गए हैं.

सुबह 6 बजे बेटा ड्यूटी के लिए आया. 2 महीने से काम कर रहा है. सुबह ब्लास्ट हुआ. हम गांव में रहते हैं. सुबह बहुत बड़ा धमाका हुआ. 8 बजे ब्लास्ट हुआ, तीन घंटे के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ. 10 से 15 लोगों के दबे होने की आशंका है. - स्थानीय

धमाके से आसपास के गांवों की बिजली गुल हो गई. कई घरों के टीवी और फ्रीज उड़ गए.- स्थानीय

बारूद फैक्ट्री है. ब्लास्ट के बाद सल्फर रिस रहा है. बिना सल्पर के बारूद नहीं बनाया जा सकता. धमाके की आवाज सुनी तो गांव वालों के साथ फैक्ट्री पहुंचा- स्थानीय

ब्लास्ट के बाद मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं. 10 से 12 लोगों की मौत हो सकती है. लगभग 15 लोग घायल है.- स्थानीय

ट्रैफिक डीएसपी बोले हर संभव करेंगे मदद : इस घटना के बाद रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि बेमेतरा से रायपुर लाए जा रहे घायलों को तुरंत इलाज मिल सके इसके लिए सड़क पर ट्रैफिक फ्री किया जाएगा.ताकि घायलों को अस्पताल तक लाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो आपको बता दें कि 6 घायल रायपुर के लिए हुए रवाना किए गए हैं. 1 घायल ने रास्ते दम तोड़ दिया.

एंबुलेंस से 7 मरीज लाए गए थे. जिनमें से एक मरीज की मौत सांस नहीं चल रही थी उसे मृत घोषित कर दिया गया है. बाकी के 6 मरीजों की हालत स्थिर है. जान का खतरा नहीं है. फ्रैक्चर हुए हैं. -डॉ. शिवम पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर, भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल

अरुण साव ने माना बड़ा विस्फोट: बेमेतरा विस्फोट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा "बोरसी में बारूद फैक्ट्री में बड़े ब्लास्ट की जानकारी हुई. प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद है. बड़ा विस्फोट है, और विस्फोट होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड के साथ टीम पहुंची हुई है. घायलों का इलाज रायपुर में हो रहा है. पूरा प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने में लगा है. विस्फोट के बाद मलबे के ढेर की वजह से मृतकों की संख्या की जानकारी नहीं लग पा रही."

बारुद निर्माण करने वाली कंपनी है. अभी स्थति स्पष्ट नहीं है. बात चल रही है. पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है. जांच के बाद मृतकों के बारे में पता चलेगा. -विजय शर्मा, डिप्टी सीएम

''ये बड़ी दुखद घटना है. पूरे मामले की न्यायिक जांच होगी. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मलबा जब साफ होगा तो मृतकों की संख्या साफ होगी. मलबा अभी अधिकारियों के द्वारा साफ कराया जा रहा है. एक की फिलहाल मौत हुई है और छह लोगों का इलाज चल रहा है. मुआवजा सरकार की ओर दिया जा रहा है. मृतक के परिवार वालों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. घायलों को भी 50 - 50 हजार की मदद दी जा रही है''. - दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री

किरण सिंहदेव ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: बेरला विस्फोट में प्रशासन भले ही मृतकों की पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है-"बेमेतरा के बेरला थाना अंतर्गत बोरसी के बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 10-12 लोगों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। ॐ शांति !!"

रायुपर दुर्ग की फायर ब्रिगेड और SDRF पहुंची बेमेतरा: बेमेतरा के बेरला स्थित बारूद फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रायपुर और दुर्ग से फायर ब्रिगेड और SDRF की रेस्क्यू टीम रवाना हुई है. रायपुर से SDRF की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद गैस का अब भी रिसाव हो रहा है.

एक्सप्लोसिव फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में 6 घायल है. फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. मृतकों की पुष्टि नहीं हुई है. ब्लास्ट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.-रणवीर शर्मा, कलेक्टर, बेमेतरा

9 बजे के आसपास घटना की जानकारी मिली है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. गांव वालों की भीड़ जमा हो गई थी. उन्हें समझाकर भेज दिया है. 5 से 6 घायलों की जानकारी मिली. एसडीआरएफ की टीम आ गई है. रेस्क्यू शुरू हो रहा है.- रामकृष्णा साहू, एसपी बेमेतरा

ब्लास्ट के बाद लोगों में आक्रोश: ब्लास्ट के बाद हजारों लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई है. लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशित लोग फैक्ट्री के ऑफिस में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ब्लास्ट के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ब्लास्ट के बाद बिजली का पोल भी गिर गया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |