Download App Now Register Now

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024: शाम 5 बजे तक 59.60 फीसदी मतदान - Odisha Assembly Election 2024

अपडेट- 05:00PM : ओडिशा आम चुनाव 2024 में शाम 5 बजे तक 59.60 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. मतदान शांतिपूर्वक जारी है.

ETV Bharat

5 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ECI)

अपडेट- 03:00PM : ओडिशा आम चुनाव 2024 में दोपहर 3 बजे तक 48.44 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. मतदान शांतिपूर्वक जारी है.

ETV Bharat

दोपहर 3 बजे तक 48.44 फीसदी मतदान (ECI)

अपडेट- 01:35PM : ओडिशा आम चुनाव 2024 में दोपहर एक बजे तक 35.69 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान राज्य में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है.

अपडेट- 12:10PM : ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अभिनेत्री अनु चौधरी ने वोट डाला. अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री अनु चौधरी ने कहा, 'अपने नेता को चुनने के लिए मतदान करना हमारा अधिकार है. हमें दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों का पालन करना चाहिए.'

अपडेट- 11:50AM : ओडिशा आम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे 21.32 फीसदी मतदान हुआ. राज्य के सीएम नवीन पटनायक समेत बड़े अधिकारियों ने मतदान किया.

पडेट- 11:20AM : केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाला. इससे पहले उन्होंने संबलपुर में मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अपडेट- 10:08AM : ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. अपना वोट डालने के बाद नवीन पटनायक ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. मुझे उम्मीद है कि विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में बीजेडी को बड़ी जीत मिलेगी. हम एक बहुत ही स्थिर सरकार बनाएंगे.'

अपडेट- 10:00AM : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

अपडेट- 09:50AM : ओडिशा आम चुनाव में सुबह 9 बजे तक 7.43 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाओं में उत्साह देखेने को मिल रहा है. राज्य के कई बड़े अधिकारियों ने वोटिंग की.

अपडेट- 09:25AM : ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य के 6 लोकसभा सीट और 42 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है.

अपडेट- 09:15AM : ओडिशा के पुलिस आयुक्त संजीब पांडा ने छठे चरण के लिए भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य की 42 सीटों पर मतदान जारी है.

अपडेट- 09:05AM : भुवनेश्वर से भाजपा उम्मीदवार अपराजिता सारंगी ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट से कांग्रेस ने सैयद याशिर नवाज और बीजेडी ने मन्मथ कुमार राउत्रे को मैदान में उतारा है.

अपडेट- 08:27AM : पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, 'ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है. इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर से बात करूंगा और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा.'

अपडेट- 08:07AM : ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बीजेडी नेता वीके पांडियन की पत्नी सुजाता कार्तिकेयन ने भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

अपडेट- 07:40AM : ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने पुरी के एक मंदिर में पूजा की. इस मौके पर संबित पात्रा ने कहा, 'मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मेरे साथ मेरे परिवार का आशीर्वाद है. मैं बीजेपी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

अपडेट- 07:00AM : ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतदाम देखे गए.

अपडेट- 6:50AM : ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर तैयारी की गई. इस दौरान मॉक पोल किया गया. 2024 के आम चुनाव के छठे चरण में ओडिशा के 6 संसदीय क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान है.

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में राज्य की 42 सीटों पर चुनाव आज है. विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा के छठे चरण का भी चुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई है.

विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 121 कंपनियों और ओडिशा सशस्त्र पुलिस की 106 प्लाटून और 19,865 नागरिक पुलिस कर्मियों सहित लगभग 35,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार यहां के 6 संसदीय क्षेत्र - भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, क्योंझर, पुरी और संबलपुर - के साथ-साथ इन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ आयोजित किया गया है.

चुनाव आयोग के अनुसार शनिवार को ओडिशा के 10 जिलों में 7,646 स्थानों पर 10,551 मतदान केंद्न बनाए गए हैं. पुलिस के अनुसार कुल बूथों में से कम से कम 20 प्रतिशत बूथ संवेदनशील हैं. इन सभी संवेदनशील बूथों सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित कराने के लिए एएसपी रैंक के पांच आईपीएस अधिकारियों को संबलपुर, खुर्दा, क्योंझर और कटक जिलों के लिए तैनात किया गया है. साथ ही अतिरिक्त एसपी रैंक के 42 विधानसभा पर्यवेक्षण अधिकारियों को स्ट्राइकिंग फोर्स के साथ तैनात किया गया है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में कुल 381 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. रिपोर्ट के अनुसार 126 उम्मीदवार यानी कि 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. घासीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार सौम्य रंजन पटनायक दूसरे स्थान पर सबसे अमीर उम्मीदवार है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |