नई दिल्लीः दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात आग लग गई. इसमें नवजात बच्चे थे. सभी को बाहर निकाला गया, तो 6 बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि 6 बच्चों को ईस्ट दिल्ली एडवांस एनआईसीयू सेंटर में भर्ती कराया. एक बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसकी आज रविवार सुबह मौत हो गई. बाकी 5 बच्चों का इलाज चल रहा है.
घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'विवेक विहार, दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से अनेक बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे. मैं इस घटना में घायल हुए अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ.
दमकल की टीम ने आग पर काबू कर लिया है. आग में अस्पताल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है. इसके साथ ही अस्पताल के बगल की बिल्डिंग में भी आग की चपेट में आई थी, जिसे भी दमकल की टीम ने काबू कर लिया है. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. दमकल की टीम का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.
दमकल अधिकारी का कहना है कि शनिवार रात 11:32 पर विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी. तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू कर लिया गया है.
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस दर्दनाक हादसे के वक्त अस्पताल में 11 बच्चे भर्ती थे. बाकी बच्चों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए- चश्मदीदों ने क्या कहा
चश्मदीदों का कहना है कि ब्लास्ट की तेज आवाज के साथ आग लगी है. ऐसे में आशंका है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी है. भगत सिंह सेवादल के अध्यक्ष के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि तेज ब्लास्ट के बाद आग लगी थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम होता है. ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक के बाद एक तीन सिलेंडर में ब्लास्ट हुए. जिसकी वजह से पहले अस्पताल में आग लग गई और उसके बाद बगल की बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.