Download App Now Register Now

पीएम मोदी घोसी जनसभा, पीएम मोदी बोले - कानून को बदलना चाहता है विपक्ष, जातियों को आपस में लड़ाने की है साजिश - PM Modi Ghosi Public Meeting

लखनऊ : पीएम मोदी आज मऊ जिले की घोसी में रतनपुरा ब्लॉक के मेवाड़ी में जनसभा करेंगे. वह यहां एनडीए के प्रत्याशी अरविंद राजभर के लिए सियासी समीकरणों को साधेंगे. यह भाजपा की बड़ी चुनावी जनसभा मानी जा रही है. पीएम यहां तीन लोकसभा सीटों के वोटरों को एक साथ साधेंगे. जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि घोसी, मई, बलिया, सलेमपुर ई पूरा इलाका हमरे पड़ोस का इलाका है. बनारस वालों के लिए ई पड़ोस ही है न. 2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. भारत जितना दमदार सरकार बनाएगा, उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. पूर्वांचल की यह धरती पराक्रम की धरती है. यहां महाराजा सोहेलदेल का पराक्रम है. यहां स्व चंद्रशेकर की मुखर आवाज है. ऐसे में पूर्वांचल के लिए इस चुनाव का महत्व डबल है.

पूर्व की सरकार ने पूर्वांचल को माफिया का क्षेत्र बना दिया, लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा, 7 साल से पूर्वांचल यूपी की मुख्यमंत्री चुन रहा है. घोसी से सुभासपा के अरविंद राजभर को मिला हर वोट मोदी को मिलेगी, बलिया से नीरज शेखर, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा को भी मिला वोट मोदी को मिलेगा.

समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को हमेशा पिछड़ा बनाए रखा. ऐसे लोगों को पूर्वांचल सजा देगा. इंडी गठबंधन के वे लोग जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने यहां दंगाइयों को ताकत दी, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है. सपा-कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है.

ये लोग चाहते हैं कि मल्लाह, यादव, कुर्मी, राजभर, सिंधी समेत सभी लोग आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए, इससे सपा को फायदा होगा. वे चाहते हैं कि लोग आपस में लड़ेंगे तो असली मुद्दों से उनका ध्यान भटक जाएगा. इंडी वाले संविधान बदल कर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाए. ये ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे. इसके बाद पूरा-पूरा का आरक्षण ये मुसलमानों को दे देंगे.

ये इंडी गठबंधन वाले भारत को दोयम दर्जे का नागरिक बनना चाहते हैं. सपा का जो पहला घोषणा पत्र है वह अंबेडकर की भावने के खिलाफ है. एक और तरीका कांग्रेस ने 2014 से पहले खोजा. ये स्कूल, कॉलेज और विवि को अल्पसंख्यक घोषित करने का था. एक ही झटके में कानून बदल दिया. ये पूरा खत्म हो गया. मुसलमानों को आरक्षण मिल गया. दलितों, आदिवासियों को इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है. रातोंरात ये मुस्लिम जातियों को ओबीसी घोषित कर रहे हैं.

पीएम ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका है. बाबा साहेब लिखकर गए हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है. ये सपा वाले, इंडी गठबंधन वाले कानून को बदलना चाहते हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना. पूरी दुनिया से लोग रामलला के दर्शन करने जा रहे है. सपा-परिवार के शाही परिवार के लोग नहीं गए.

चुनाव के समय ये मंदिरों में जाने का दिखावा करते हैं. 500 साल बाद ऐसा दिन आया तो ये लोग राम मंदिर को गालियां दे रहे हैं. ये लोग राम मंदिर पर सर्वोच्च अदालत का फैसला पलटा जाए. मोेदी जब इनकी पोल खोलता है तो ये लोग उसकी कब्र खोदने में लग जाते हैं, मोदी के साथ जब तक लोगों का विश्वास है, मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधन के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया. कहा कि पीएम मोदी करोड़ों लोगों के मसीहा है. लोगों की जरूरतों को पूरा करने का काम पीएम की योजनाओं से संभव हो पाया है. हम कह सकते हैं बलिया, घोसी और सलेमपुर के लोगों ने मन बना लिया कि वे कमल को जिताने का काम करेंगे.

पीएम मोदी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री दानिश अंसारी, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आदि मौजूद रहेंगे. घोसी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर, बलिया से भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा भी मंच पर मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी के साथ मंच पर 50 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. इसकी सूची तैयार कर पहले ही भेज दी गई थी. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर मेउड़ी में बने हैलिपैड पर उतरेगा. यहां से वह सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर जाएंगे. पीएम की सुरक्षा को लेकर मंच से 65 फीट की दूरी पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.

जनसभा को लेकर रूट डायवर्जन भी किया गया है. कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ 20 किमी के दायरे में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. मऊ-बलिया राजमार्ग पर भारी वाहन नहीं चलेंगे. पहसा बाजार और रसड़ा की ओर से वाहन नहीं चल पाएंगे. शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |