Download App Now Register Now

कोलकाता ने तीसरी बार जीता IPL: बॉलर्स ने हैदराबाद को फाइनल के सबसे कम स्कोर पर रोका, बल्लेबाजों का फास्टेस्ट रन चेज

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। कोलकाता इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता है। पिछली बार कोलकाता 2014 में चैंपियन बनी थी।

चेपॉक मैदान पर रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। यह IPL फाइनल का लोएस्ट स्कोर है। कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। यह IPL फाइनल का फास्टेस्ट रन चेज है। मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। उन्होंने 2 विकेट लिए और 2 कैच भी पकड़े।

रोचक फैक्ट

  • लगातार 7वें सीजन में क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ने टाइटल जीता है।
  • हैदराबाद फाइनल में लोएस्ट स्कोर बनाने वाली टीम बनी है। टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • कोलकाता ने फाइनल का सबसे तेज रन चेज किया। टीम ने 10.3 ओवर में 114 रन का टारगेट चेज किया।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस : वेंकटेश की फिफ्टी, रसेल ने झटके 3 विकेट
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए, जबकि ऐडन मार्करम ने 20 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा 2, ट्रैविस हेड 0 और राहुल त्रिपाठी 9 रन पर आउट हुए। नितिश रेड्डी 13 और हेनरिक क्लासन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले।

जवाबी पारी में कोलकाता से वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 बॉल पर 39 रन बनाए। पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

हैदराबाद की हार के कारण

  • टॉप ऑर्डर फेल रहा, हेड फिर जीरो पर आउट हैदराबाद का टॉप ऑर्डर फेल रहा। टीम के टॉप-3 बैटर्स महज 11 रन ही बना सके। ओपनर अभिषेक शर्मा 2, ट्रैविस हेड 0 और राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में हैदराबाद का स्कोर 40/3 रहा।
  • लगातार विकेट गंवाए, सबसे बड़ी साझेदारी 26 रन की पहले बैटिंग कर रही हैदराबाद की टीम ने लगातार विकेट गंवाती रही। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 26 रन की हुई, जो ऐडन मार्करम और नितिश रेड्‌डी के बीच चौथे विकेट के लिए हुई।
  • स्कोर छोटा रहा, फाइनल में सबसे कम हैदराबाद का स्कोर छोटा रह गया। टीम 113 रन ही बना सकी। यह IPL फाइनल का सबसे छोटा स्कोर है।
  • पावरप्ले में दबाव नहीं बना सके हैदराबाद के गेंदबाज 11 रन पर पहला विकेट लेने के बाद कोलकाता के बैटर्स पर दबाव नहीं बना सके। ऐसे में कोलकाता के बैटर्स पावरप्ले में 72/1 का स्कोर बनाने में कामयाब हो गए। इससे हैदराबाद मैच से बाहर हो गई।

फाइनल के इम्पैक्ट प्लेयर्स

1. मिचेल स्टार्क : पावरप्ले के अंदर अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेज दिया। इससे हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई। स्टार्क ने 3 ओवर में महज 14 रन खर्च किए।

2. आंद्रे रसेल: आंद्रे रसेल ने हेनरिक क्लासन (20 रन) और अब्दुल समद (4 रन) के विकेट लेकर हैदराबाद को वापसी से रोका। उसके बाद पैट कमिंस (24 रन) को आउट करके हैदराबाद को 113 रन पर रोक लिया।

3. वेंकटेश अय्यर: रन चेज में तेजी से रन बनाए और हैदराबाद के कमबैक के चांस समाप्त कर दिए। उन्होंने पावरप्ले में तेजी से रन बनाए और 10.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। वेंकटेश ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। उन्होंने गुरबाज के साथ 45 बॉल पर 91 रन की साझेदारी की।

फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (WK), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट : अब्दुल समद।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (WK), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |