रुद्रप्रयाग: साल 2024 की केदारनाथ धाम यात्रा नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड है. बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. धाम सहित पैदल मार्ग और हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिये सुरक्षा जवान और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा यात्रा कंट्रोल रूम से यात्रियों और यात्रियों को हो रही असुविधाओं पर भी नजर रखी जा रही है.
केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार बाबा केदार के दर्शनों के लिये यात्रियों को हुजूम उमड़ रहा है. केदारघाटी से लेकर केदारनाथ धाम यात्रियों से भरा पड़ा रहा है. इस वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिये उम्मीद से अधिक तीर्थ यात्री पहंच रहे हैं. इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं. पिछली यात्रा में बने सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुये इस बार मात्र 18 दिन में पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. इस बार शुरुआत से लेकर अब तक प्रत्येक दिन तीस हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिये पहुंच रहे हैं.
प्रशासन भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैनी नजर बनाये हुये हैं. पैदल मार्ग सहित धाम में यात्रियों को शौचालय, विद्युत, संचार, रहने व खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा प्रत्येक हेलीपैड, धाम, पैदल मार्ग, यात्रा पड़ावों और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये नजर रखी जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिये रुद्रप्रयाग प्रशासन की ओर से पीआरडी, होमगार्ड, पुलिस, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमैंट फोर्स, डीडीआरएफ के जवानों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रटों को तैनात किया गया है. सोनप्रयाग, गौरीकुंड, पैदल यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों और केदारनाथ धाम में यात्रियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है. जरूरतमंद यात्रियों को आक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. जापान के निवासी केदारनाथ धाम पहुंचे विदेशी श्रद्धालु उका मोटो ने अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया वे गुरूग्राम में ऑटोमोटिव कंपनी के लिए काम करते हैं. उनकी केदारनाथ धाम के दर्शनों की इच्छा थी. इसी को लेकर वह सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने कहा केदारनाथ धाम एक बहुत ही पवित्र स्थल है. यहां प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है.
इसी तरह नेपाल से आई श्रद्धालु लक्ष्मी सुरेशी ने भी अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा पिछले वर्ष से ही केदारनाथ धाम के दर्शन की योजना बनाई थी. यहां आकर उनका सपना साकार हो गया. उन्होंने बताया वे गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल आई हैं. वे यहां आकर बहुत उत्साहित हैं. नेपाल की प्रिंसा और सोनू गुप्ता को भी केदारनाथ आकर अच्छा लग रहा है. उड़ीसा से अपने तीन मित्रों के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शनों के बाद राजेंद्र दाय ने बताया वे अपने मित्रों के साथ गौरीकुंड से पैदल होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. उन्होंने कहा यहां पर मोटर मार्ग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. उन्होंने बताया उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.