जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने दूरबीन से एक युवक के पेट का ऑपरेशन कर पेट से लोहे की 10 किले, 8 सुई, चाबी व नट-बोल्ट निकाले हैं। युवक अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
सीनियर प्रोफेसर यूनिट हैड डॉ. राजेन्द्र मांडिया ने बताया कि 6 मई को अलवर से एक युवक रेफर होकर आया था। उस वक्त युवक के पेट में तेज दर्द हो रहा था। परिजनों ने बताया कि वह लोहे की कीलें, सूइयां और सिक्के खा गया। उसके बाद डॉ. सुभाष, डॉ. इशांत कुमार साहू व डॉ. कार्तिक सैनी की टीम बनाई और एक्सरे व सीटी स्कैन जांचें की गई।
जांच में पता चला कि युवक के पेट में लोहे की बहुत सारी चीजें जमा है, जो बड़ी आंतों तक पहुंच गई है। ऐसे में टीम ने इमरजेंसी में चीरे ना लगाकर दूरबीन से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। हालांकि दूरबीन से ऑपरेशन करना काफी जटिल और चैलेंजिंग था। फिर डॉक्टरों ने डॉ. मांडिया के नेतृत्व में बिना किसी कॉम्पलिकेशन के 3 घंटे में सफल ऑपरेशन किया।
पीड़ित युवक मूलतः रेवाड़ी का रहने वाला था। युवक की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी। ऐसे में वह लोहे की चीजें निगल गया। दर्द हुआ तो घरवालों ने जांच करवाई और अलवर भर्ती करवाया, जहां से 6 मई को जयपुर रेफर कर दिया। यहां आने पर ऑपरेशन किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे छुट्टी दे दी।
लेप्रोस्कोपी से पेट को खोलकर अंदर की सारी कील, सुई, चाबी व नट-बोल्ट निकाला और बाद में दूरबीन से ही पेट को टांकों की मदद से बंद किया गया। युवक के पेट से निकाली गई किले अलग-अलग साइज की हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.