राजस्थान में भीषण गर्मी लगातार कहर बरपा रही है। पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में 58 लोगों ने हीटवेव की चपेट में आकर जान गंवाई है। प्रदेश में आज (नौतपा का छठा दिन) भी गर्मी का ऑरेंज अलर्ट है। 31 मई को राज्य के 11 जिलों में तेज आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 1 जून से प्रदेश में हीटवेव का दौर थमेगा।
सीकर जिले में बुधवार को हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 2 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि प्रशासन और पुलिस ने इसको लेकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहने से इनकार किया है।
सीकर में 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
- सीकर जिले में हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
- फतेहपुर के टीबडों का मोहल्ला निवासी बाबूलाल बुधवार को चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद आसपास के लोग उसे लेकर धानुका हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण हालत बिगड़ी थी।
- धोद इलाके के नागवा के रहने वाले शिव भगवान बुधवार दोपहर में बाड़े में ही बेहोश हो गए। शिव भगवान काफी देर तक अचेत अवस्था में तपती रेत पर पड़े रहे। इसके बाद परिजन उनको लेकर नागवा सीएचसी पहुंचे। यहां से शिव भगवान को सीकर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने शिव भगवान को मृत घोषित कर दिया। उधर, शिव के भी परिवार वालों ने हीटवेव से मौत होने की बात कही है।
- जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से इनकार किया है।
- केसरदेव और घीसाराम की हालत गंभीर है। उन्हें सीकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीकर में 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
- सीकर जिले में हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
- फतेहपुर के टीबडों का मोहल्ला निवासी बाबूलाल बुधवार को चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद आसपास के लोग उसे लेकर धानुका हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण हालत बिगड़ी थी।
- धोद इलाके के नागवा के रहने वाले शिव भगवान बुधवार दोपहर में बाड़े में ही बेहोश हो गए। शिव भगवान काफी देर तक अचेत अवस्था में तपती रेत पर पड़े रहे। इसके बाद परिजन उनको लेकर नागवा सीएचसी पहुंचे। यहां से शिव भगवान को सीकर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने शिव भगवान को मृत घोषित कर दिया। उधर, शिव के भी परिवार वालों ने हीटवेव से मौत होने की बात कही है।
- जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहने से इनकार किया है।
- केसरदेव और घीसाराम की हालत गंभीर है। उन्हें सीकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
17 शहरों में कल का तापमान 45 डिग्री या इससे ऊपर
पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो राज्य के 17 शहरों में बुधवार दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी कल पिलानी में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर, निवाई (टोंक), फलोदी, चूरू, धौलपुर, करौली, फतेहपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर और जालोर में भी तेज गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में रहेगी तेज गर्मी
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में तेज गर्मी रहेगी। झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और गंगानगर जिलों में दिन में हीटवेव चल सकती है। इसे देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सीकर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, और धौलपुर जिलों में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।