नॉर्थ कोरिया ने गुरुवार (30 मई) को 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, यह टेस्ट ईस्ट सी (सी ऑफ जापान) में किया गया। दक्षिण कोरिया और जापान की सेना ने भी इस बात पुष्टि की है और इसकी कड़ी निंदा की है।
अलजजीरा के मुताबिक, मिसाइलों को नॉर्थ कोरिया के सुनान इलाके से गुरुवार सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर लॉन्च किया गया। साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि करीब 350 किमी की दूरी तय करने के बाद ये मिसाइलें समुद्र में गिर गईं।
साउथ कोरिया बोला- यह हमारी सुरक्षा के लिए खतरा
साउथ कोरिया की सेना ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया की ये हरकत कोरियन पेनिनसुला की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा है। सेना ने पैसेफिक ओशन में निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही उन्होंने अमेरिका और जापान से मिसाइलों को लेकर और जानकारी साझा करने की अपील की है।
इन मिसाइलों की लॉन्चिंग से 3 दिन पहले ही नॉर्थ कोरिया ने अपनी दूसरी जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने की कोशिश की थी, जो फेल रहा था। दरअसल, सैटेलाइट ले जा रहे रॉकेट में हवा में ही ब्लास्ट हो गया था। नॉर्थ कोरिया की इस सैटेलाइट लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले ही साउथ कोरिया ने दोनों देशों की सीमा के पास 20 लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास किया था।
'जापान आने वाले जहाजों की तलाशी की जा रही है'
जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमने अपनी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। जापान आने वाले जहाजों की तलाशी की जा रही है। उत्तर कोरिया ने यह टेस्ट तब किया जब दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभ्यास पर बातचीत कर रहा है।
इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया का ध्यान भटकाने के लिए उसकी सीमा के अंदर कचरे से भरे गुब्बारे उड़ाए थे। साथ ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है।
इससे पहले उत्तर कोरिया ने 17 मार्च को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साउथ कोरिया के दौरे के समय ईस्ट सी (सी ऑफ जापान) में तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.