Download App Now Register Now

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी, जानें कितने दल के नेता हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की रणनीति पर चर्चा को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की बैठक में टीएमसी और पीडीपी के नेता शामिल नहीं हुए. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तरफ से डीएमके नेता टीआर बालू ने बैठक में भाग लिया.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन विपक्षी दलों की यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस, सीपीआईएम, सीपीआई, डीएमके, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के नेताओं ने गठबंधन की आगे की रणनीति पर भी चर्चा की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के भी बैठक में भाग लिया.

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरी चरण के चुनाव का हवाला देते हुए पहले ही बैठक में शामिल नहीं होनी की घोषणा कर दी थी. वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, मैं शायद दिल्ली न जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है.

इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा...
बैठक में भाग लेने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने इशारों में कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने जनता से मुंह मोड़ लिया है...भाजपा 140 से आगे नहीं बढ़ पाएगी.

बैठक से पहले सीएम स्टालिन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 4 जून भारत के लिए एक नई सुबह की शुरुआत होगी. शनिवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में डीएमके का प्रतिनिधित्व पार्टी के संसदीय दल के नेता टीआर बालू करेंगे.

इससे पहले, बैठक के संबंध में कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा था कि यह एक अनौपचारिक बैठक है, जिसमें मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी कि हमने किस तरह सतर्क रहना होगा. चाहे वह ईवीएम के बारे में हो या फॉर्म 17सी के इस्तेमाल के बारे में. यह बैठक केवल मतगणना की तैयारियों पर चर्चा के लिए है और कांग्रेस ने पहले ही अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |