Download App Now Register Now

एमपी के राजगढ़ में हादसा : झालावाड़ के 7 और बारां जिले के 6 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा - Baratis Tractor Trolley Overturned

झालावाड़. सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत हो गई, जिनमें 5 महिलाएं, 4 बच्चे और 4 पुरुष शामिल थे. 15 से अधिक घायलों का फिलहाल राजगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है. गंभीर घायलों को भोपाल के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे में घायल 13 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले और 6 लोग बारां जिले से हैं. सभी रविवार को झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में मोतीलाल सहरिया की बारात में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजगढ़ के कमालपुर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास भीषण हादसे का शिकार हो गए. हादसे का कारण प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद दूल्हे के गांव में मातम पसरा है.

MP के राजगढ़ गई थी झालावाड़ की बारात : झालावाड़ एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिले के जावर इलाके के मोतीपुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में तातूड़िया परिवार की बारात राजगढ़ स्थित कालीपेट इलाके के कमालपुर (देहरीनाथ पंचायत) जा रही थी. इस दौरान ​​​​​​खामखेड़ा से कुछ दूरी पर पिपलौदी मोड़ पर बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी और पलट गई. ट्रैक्टर में करीब 50 से अधिक बाराती सवार थे. सभी घायल और मृतक राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. झालावाड़ और बारां जिले में परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हादसे में मरने वाले लोगों में पांच महिलाएं, चार बच्चे और चार पुरुष हैं.

इनकी हुई मौत :
1. बरजी बाई (50) पति राधेश्याम कतोरिया, निवासी दीगोद जागीर, थाना हरनावादा, जिला बारां, राजस्थान
2. राधा (20) पति प्रकाश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
3. रामकली (25) पति राजकुमार कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
4. रूपा (22) पति बृजेश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
5. बादाम बाई (70) पति नारायण कतोरिया, निवासी गजवाड़ी, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
6. शिवम (12) पिता कालू लाल कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
7. आकाश (5) पिता ब्रजेश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
8. अभी (3) पिता राजकुमार कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
9. रामदयाल (9) पिता राम चरण कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
10. अरविंद (12) पिता चतुरलाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
11. विशाल (18) पिता रामलाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
12. सुनील (20) पिता रामबाबू कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
13. रामपाल (20) पिता भूरालाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार |