हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा हल्द्वानी पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
राज्यसभा सांसद और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में इस बार फिर से लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट किया है. उन्होंने संगठन में रहते हुए यूपी के लिए बड़ा काम किया है. इसी का नतीजा है कि संगठन के लोगों ने चुनाव को पुरजोर तरीके से लड़ाया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के 80 सीटों में से 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने अपना अपार समर्थन दिया है. जिसका नतीजा है कि इस बार 80 में 80 सीट भाजपा को आ रही हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है.
उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन एंटी गठबंधन पार्टी है. इंडिया गठबंधन के ऐसे लोग हैं जिनके अपने कोई विचार नहीं है जिनकी कोई अपनी नीति और नीयत ठीक नहीं है. इनके पास कोई नेता भी नहीं है. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन भानुमती का कुनबा है. उन्होंने कहा एनडीए गठबंधन की जीत के बाद इंडिया गठबंधन ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेगा . उन्होंने कहा 4 जून को परिणाम आने के बाद से इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखर जाएगा. बता दें केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. वहां से लौटने वक्त दौरान हल्द्वानी में भाजपा नेता कमल मुनि सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.