कोलकाता: बागुईआटी के जोर्डा बागान इलाके में एक खाली पड़े घर के मलबे से सोमवार सुबह कंकाल बरामद किए गए. पुलिस ने बैग के अंदर से कंकाल बरामद किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सड़क से गुजरते समय स्थानीय लोगों ने खाली पड़े घर के कूड़े में एक बैग पड़ा देखा तो उन्हें शक हुआ. जैसे ही वे पास पहुंचे, स्थानीय लोगों ने उसमें खोपड़ियां और हड्डियां भरी देखीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बागुईआटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने बरामद सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि ये खोपड़ियां और हड्डियां कितनी पुरानी हैं और ये किसी महिला की हैं या पुरुष की. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग मौके पर कौन छोड़ गया. इसके लिए जांचकर्ताओं ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उस वीरान घर में कौन रहता था. जरूरत पड़ने पर उसे बुलाकर पूछताछ भी की जा सकती है.
स्थानीय निवासी पूजा भौमिक ने कहा, 'मैंने बैग के अंदर खोपड़ी सहित पूरे शरीर का कंकाल देखा. पुलिस ने आकर बैग बरामद कर लिया.' एक अन्य निवासी गिरीता शाह ने कहा, 'जब हमने कंकाल देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. कंकाल थर्माकोल से ढके बैग के अंदर से मिला. उस घर में लंबे समय से कोई नहीं रह रहा. घर के लोग दूसरे राज्यों में रहते हैं. वे यहां कभी नहीं आते.'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी, न्यूटाउन में एक आवासीय संपत्ति के सेप्टिक टैंक से शरीर के अंगों के कटे हुए टुकड़े बरामद किए गए थे. लगभग चार किलोग्राम कटे हुए शरीर के अंग बरामद किए गए थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.