लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट गिने जा रहे हैं। इसके बाद EVM खोली जाएगी। अगले दो घंटे में नई सरकार की स्थिति लगभग साफ हो सकती है। शुरुआती रुझान में NDA 120, I.N.D.I.A. 72 सीटों पर आगे चल रहा है। मंदिरों से लेकर पार्टी ऑफिस में हवन-पूजन किए जा रहे हैं। लड्डू तो कहीं पूड़ी-सब्जी से लेकर छोले-भटूरे तक की तैयारी हो रही है। भाजपा कार्यालय में पूड़ी और बूंदी बनाई जा रही है।
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं। 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था।
1 जून को आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है।
कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल पीछे चल रहे
हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से भाजपा के नवीन जिंदल पीछे चल रहे हैं। जबकि आप के सुशील गुप्ता आगे हैं। नवीन जिंदल कांग्रेस से पाला बदलकर इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
रुझानों में बड़ा उलटफेर
रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है। अब एनडीए ने बढ़त बना ली है। एनडीए ने 82 सीटों पर बढ़त बना ली है। INDIA 49 सीटों पर आगे चल रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.