जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस सीट पर भाजपा के राव राजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के अनिल चोपड़ा पीछे हैं। इस सीट के लिए कॉमर्स कॉलेज में 106 टेबल पर 161 राउंड में 2 हजार 128 ईवीएम और 50 टेबल पर डाक मतपत्र की मतगणना होगी। 9 बजे तक पहला रुझान आएगा। इस सीट पर कुल 57.67% मतदान हुआ था।
जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
जयपुर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह पहले राउंड में आगे चल रहे हैं। उनको कुल 4361 वोट मिले हैं, जबकि अनिल चोपड़ा को 3686 वोट मिले हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों से की बात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने स्टाफ रूम में जाकर कर्मचारियों से से मतगणना को लेकर बातचीत की और दिशा निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता पहुंचे कॉमर्स कॉलेज
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कॉमर्स कॉलेज पहुंचकर मतगणना की तैयारी देखी। इस दौरान एक कर्मचारी की तबीयत खराब होने पर उनको बाहर ले जाया जा रहा था तो उनसे भी बात की।
मैं जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त: अनिल चोपड़ा
जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने कहा कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है, जो आज रिजल्ट में दिख जाएगा।
काउंटिंग के दौरान बंद रहेगा जेएलएन मार्ग
काउंटिंग के दौरान जेएलएन मार्ग पर बजाज नगर मोड़ से गांधी सर्किल तक ट्रैफिक का संचालन बंद रखा जाएगा। इस दौरान ट्रेफिक को बजाज नगर मोड, ओटीएस चौराहे और गांधी सर्किल से डायवर्ट किया जाएगा। काउंटिंग के दिन जेएलएन मार्ग पर रैली-सभाओं के आयोजन पर रोक रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.