जयपुर. यह लोकसभा चुनाव का रण है और अगले पांच साल देश की बागडौर किसके हाथ में होगी. इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कई सीटों पर आगे है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचने लगे हैं. संगठन महासचिव ललित तूनवाल और विधायक रफीक खान भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मतगणना के आंकड़ों पर नजर जमाए हुए हैं.
संगठन महासचिव ललित तूनवाल का कहना है कि हमने राजस्थान और देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर जो दावा किया था. वो सच होता दिख रहा है. देश मे इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर है. राजस्थान में भी कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करने जा रही है.
विधायक रफीक खान ने कहा कि अभी शुरुआती रुझान हैं. इनमें एक ट्रेंड सेट होता दिख रहा है. अमूमन यही होता है कि शुरुआत में जो ट्रेंड सेट होता है. नतीजे भी उसी दिशा में आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि आज एग्जिट पोल के एग्जिट होने का दिन है. जैसा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया था, हम बहुमत के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भी कांग्रेस 15 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.