रांची: बांग्लादेश की तीन लड़कियों को रांची पुलिस ने देह व्यापार करने वालों के चंगुल से बचाया है. तीनों लड़कियां बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत पहुंची थीं और रांची आकर देह व्यापार करने वालों के जाल में फंस गईं. रांची पुलिस की मदद से तीनों लड़कियों को बरियातू से देह व्यापार करने वालों के चंगुल से छुड़ाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बरियातू के एक होटल में बांग्लादेश की तीन और पश्चिम बंगाल की एक लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था. चारों पर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाव बनाया जा रहा था. देह व्यापार करने से इनकार करने पर चारों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था.
इसी बीच एक लड़की होटल की छत से कूदकर बरियातू थाना में पहुंच गई और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अन्य तीन लड़कियों को बरामद कर लिया. हालांकि लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे देह व्यापार कराने वाले अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए.
"चार लड़कियों को देह व्यापार से छुड़ाया गया है. इनमें तीन लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं. इन्हें बांग्लादेश बॉर्डर पर लगे बाड़ के नीचे से चोरी छिपे भारत में लाया गया था. इस मामले में तीनों लड़कियों को जेल भेजा जा रहा है क्योंकि इनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा. रांची एसएससी के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अभी कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी बाकी है." - चंदन कुमार सिन्हा, सीनियर एसपी
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.