हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर आरोप लगाया है कि उसने अपने वोट भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ट्रांसफर कर दिए. उन्होंने कहा कि के. चंद्रशेखर राव ने अपने परिवार के हितों की रक्षा के लिए बीआरएस विधायकों के स्वाभिमान को बीजेपी के पास गिरवी रख दिया है.
मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया, 'भारत राष्ट्र समिति ने लोकसभा चुनाव में अपने वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिए. इसके चलते बीजेपी को दक्षिणी राज्य में अपनी सीटों की संख्या दोगुनी करने में मदद मिली.'
'बीजेपी के पास गिरवी रखा स्वाभिमान'
रेड्डी ने बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीआरएस नेतृत्व पर 'अपनी आत्मा बेचने' का आरोप लगाया और कहा कि बीआरएस अध्यक्ष ने अपने परिवार के हितों की रक्षा के लिए बीआरएस विधायकों के स्वाभिमान को बीजेपी के पास गिरवी रख दिया.
'बीआरएस ने खुद को बलिदान कर दिया'
सीएम ने कहा, 'बीआरएस ने खुद को बलिदान कर दिया और बीजेपी को अपने अंग दान कर दिए. बीआरएस राख में तब्दील हो चुकी है. इसके फिर से उभरने का कोई सवाल ही नहीं है.' रेवंत ने कहा कि लोगों ने नरेंद्र मोदी की गारंटी को खारिज कर दिया है.
रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के समाज और सभी लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे बीआरएस ने बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद की. इस दौरान सीएम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर संतोष जताया.
BRS का नहीं खुला खाता
बता दें कि 17 लोकसभा सीट वाले राज्य में बीजेपी और कांग्रेस ने 8-8 सीटे जीती हैं, जबकि एक सीट AIMIM के खाते में गई है. उल्लेखनीय है कि जिन सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, उनमें से 7 पर बीआरएस की जमानत जब्त हो गई. बीआरएस के गठन के बाद यह पहला मौका है, जब संसद में पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.