जयपुर में पहले किशनपोल, फिर ब्रह्मपुरी...ये वे कॉलोनियां हैं, जहां से हिंदु परिवारों का पलायन हो रहा है। अब शहर के भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर में भी ऐसा मामला सामने आया है
यहां 12 से ज्यादा घरों के बाहर पोस्टर लगे हैं। इसमें लिखा है- सनातनियों से अपील पलायन रोकें...सनातन भाई-बहनों से निवेदन है कि अपना मकान गैर हिंदुओं को नहीं बेचें। लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ लड़कों ने माहौल खराब कर रखा है। नशा बेच रहे हैं और लड़कियों को परेशान करते हैं।
हालांकि पुलिस ये दावा कर रही है कि उन्हें वहां इस तरह के कोई पोस्टर नहीं मिले और न ही इन पोस्टर को लेकर कोई जानकारी है।
स्थानीय लोग बोले- बच्चियों को परेशान करते हैं, टोकने पर गालियां देते हैं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ लोगों ने यहां आतंक मचा रखा है। इसी से परेशान होकर लोगों ने घर तक छोड़ दिए। स्थानीय निवासी ममता ने बताया कि कुछ बदमाश हमारे बच्चों को खराब कर रहे हैं। वे जानबूझकर हमारे बच्चों को टारगेट कर स्मैक तक बेच रहे हैं।
देर रात तक मोहल्ले में बाइक चलाते है और रेस लगाते हैं। कभी सिटी बजाते हैं तो कभी गंदे-गंदे कमेंट करते हैं। यहां तक कि लड़कियों को भी परेशान कर रहे हैं। जब स्कूल चल रही थी तब भी वे मोहल्ले की बच्चियों को परेशान करते थे। जब उनको टोका तो गालियां देने लगे।
पुलिस को भी शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे परेशान होकर थाने भी गए, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि 7 दिन से लगातार थाने जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
आखिरकार इससे परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। इधर, जैसे ही भट्टा बस्ती थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पोस्टर को हटाया।
थाना अधिकारी कैलाश विश्नोई ने कहा कि पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दी है कि समुदाय विशेष के लोग उनकी कॉलोनी में आकर उपद्रव और छेड़छाड़ करते हैं। इसके लिए महिला स्क्वॉड टीम को तैनात किया जाएगा। पोस्टर वाली जानकारी के बारे में मुझे पता नहीं है।
हिंदू डर और परेशानी के कारण बेच रहे अपने घर
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर रहने वाले परिवार इन लोगों के डर और परेशानी के कारण अपने जीवन भर की पूंजी से बनाया मकान सस्ते दामों में बेचकर निकल रहे हैं। इस कॉलोनी के अधिकांश घर किसी समय पर हिंदुओं के हुआ करते थे, लेकिन एक-एक कर लोग यहां से निकल रहे हैं।
लोगों का कहना है कि यहां करीब 50 से ज्यादा मकान हिंदुओं के हुआ करते थे। लेकिन पिछले एक-दो साल में धीरे-धीरे लोगों ने मकान बेच दिए। अब यहां करीब 15 मकान ही हिंदुओं के बचे हैं।
किशनपोल और ब्रह्मपुरी में भी लग चुके हैं पलायन के पोस्टर
जयपुर में एक साल पहले भी किशनपोल और ब्रह्मपुरी इलाके से इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। ब्रह्मपुरी की कृष्णा कॉलोनी में भी लोगों ने पलायन के पोस्टर लगाए थे। लोगों ने पोस्टर पर लिखा था- 'कृष्णा कॉलोनी निवासी- पलायन को मजबूर'। हवामहल के रामगढ़ क्षेत्र से हिंदुओं का पलायन जारी।
इसी तरह किशनपोल क्षेत्र में भी 'हिंदुओ का पलायन जारी' शीर्षक से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.