Download App Now Register Now

भारत-कनाडा मैच से पहले फ्लोरिडा में बाढ़ का अलर्ट:15 जून को खेला जाएगा मुकाबला; फैंस ने ICC से मुकाबला शिफ्ट कराने की मांग की

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा का मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही फ्लोरिडा शहर में तीन दिन के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसकी वजह से फैंस ICC से मैच शिफ्ट कराने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, ग्रुप-ए के बाकी बचे तीनों मुकाबले फ्लोरिडा में होने हैं। 12 जून को साउथ फ्लोरिडा में भारी बारिश हुई थी। शहर में पानी भरने के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसके बाद शहर के मौसम विभाग की ओर से तीन दिन के लिए बाढ़ का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। तभी से फैंस तीनों मैचों को शिफ्ट कराने की डिमांड कर रहे हैं।

तीन में से दो मुकाबले क्वालिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड का मैच खेला जाना है। अमेरिका इस मैच को जीतने पर टॉप-8 में जगह बना लेगी। 15 जून को भारत और कनाडा का मैच होना है। वहीं, 16 जून को पाकिस्तान और आयलैंड का मुकाबला है। अगर अमेरिका अपने मैच नहीं जीतती है तो पाकिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए जीत जरूरी हो जाएगी।

बारिश के कारण मैच रद्द होने पर अमेरिका करेगा क्वालिफाई
फ्लोरिडा स्टेडियम से 30 किलोमीटर दूर मियामी की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के मैच में 60%, 15 जून को होने वाले भारत-कनाडा के मुकाबले में 86% और 16 जून को पाकिस्तान-आयरलैंड के मैच में 80% बारिश की आशंका है। अगर तीनों मुकाबलों में बारिश होती है तो सभी टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। इसके बाद पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे। वहीं, अमेरिका 5 अंक के साथ क्वालिफाई कर लेगा।

भारत सुपर-8 में बना चुका है जगह
टी-20 वर्ल्ड के लीग स्टेज में भारत ने अभी तक तीनों मुकाबले जीते हैं। टीम 6 पॉइंट के साथ सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। भारत के अलावा ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-सी से वेस्टइंडीज और ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका भी सुपर-8 में जगह बना चुकी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थीं। और मैच भी बराबरी का हुआ। जीता इंडिया, लेकिन अमेरिका जीत के लिए जमकर लड़ा।

टी-20 मैच में 111 रन का टारगेट था। सामने रोहित, कोहली, पंत, सूर्या, हार्दिक जैसे बल्लेबाज थे। टी-20 में इनके नाम का सिक्का चलता है। लेकिन रोहित और कोहली को तो मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवल्कर ने पवेलियन भेज दिया। कोहली 0 पर गए और रोहित सिर्फ 3 रन बना पाए।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
शिरोही में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार 11 लोग घायल | 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | राजस्थान की राजनीती ( हिंदी समाचार - पत्र ) | वेलेंटाइन डे पर घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी अस्पताल में भर्ती | शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध, नगर परिषद करेगी सख्त कार्रवाई | राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई |