बाड़मेर में श्रीकरणी शिक्षण संस्थान की ओर से श्रीकरणी बाल निकेतन उच्च प्राथमिक स्कूल (सुरा, बाड़मेर) का उद्घाटन के निमंत्रण पत्र में पूर्व विधायक मेवाराम जैन का नाम छापने से मामला गरमा गया। यह आयोजन 16 जून सुबह 9 बजे तय किया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम के लिए छपे निमंत्रण पत्र में अतिथियों में मेवाराम का नाम देख प्रदेश कांग्रेस सचिव आजाद सिंह राठौड़ बौखला गए।
उन्होंने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया (फेसबुक) पर तुरंत एक पोस्ट शेयर कर लिखा- इस आमंत्रण में न तो मेरा नाम पढ़ा जाये, न ही मेरी इस कार्यक्रम को लेकर कोई स्वीकृति है, न ही यह आमंत्रण स्वीकार है।
राजनीतिक नफे-नुकसान के लिए समझौता नहीं कर सकता
फेसबुक पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिखे पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए लिखा- मैं किसी दुराचारी, चरित्रहीन, निकृष्ट व्यक्ति के साथ मंच साझा नहीं कर सकता। शर्मनाक, अश्लील व बेशर्म लोग मुझे अपने दुराचार ग्रुप में शामिल करने की कोशिश न करें। आयोजक तुरंत इस निमंत्रण पत्र से मेरा नाम हटाएं।
मैं राजनीतिक नफे-नुकसान के कारण अपनी अंतरात्मा, चरित्र और समाज हित से समझौता नहीं कर सकता। मुझे बाड़मेर की वर्तमान ही नहीं, आने वाली पीढ़ी को भी जवाब देना है। मैं उनके सामने निर्लज्ज साबित नहीं होना चाहता।
हालांकि स्कूल प्रबंधक अविनाश जांगिड़ से बात की तो उन्होंने सफाई में कहा- पूर्व विधायक मेवाराम जैन का नाम भूलवंश निमंत्रण-पत्र में छप गया। फिलहाल हमने स्कूल शुभारंभ निजी कारणों से स्थगित कर दिया है। आगामी दिनों में दोबारा डेट तय की जाएगी।
कांग्रेस सचिव बोले- जनता की भावना का सम्मान करना जरूरी
कांग्रेस सचिव आजाद सिंह राठौड़ से इस पोस्ट को लेकर बात की तो उन्होंने कहा- उच्च कोटि के जीवन मूल्य भी मेरे आदर्श हैं। हमे राजनीति में रहते हुए सिर्फ नीति निर्धारण ही नहीं करना। जनता की भावनाओं का सम्मान भी करना है। इसके साथ जन सेवा, लोगों में सुरक्षा का भाव, नैतिक चरित्र और मानवीय मूल्यों को भी बनाए रखना है। मैं चुनावी नफे नुकसान की परवाह किए बिना समाज के स्थापित आदर्शों पर आंच नहीं आने दूंगा।
शिव विधायक भाटी के हाथों होना है उद्घाटन
बता दें कि स्कूल का उद्घाटन शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के हाथों होना है। ऐसे में कुछ ही घंटे में आजाद सिंह की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
प्राइवेट स्कूल के उद्घाटन के लिए छपे निमंत्रण पत्र में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, स्पेशल अतिथि उद्यमी जोगराज सिंह चौहान, प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सोढ़ा, पूर्व विधायक मेवाराम जैन, गर्ल्स कॉलेज प्रोफेसर हुकमाराम जांगिड, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव आजाद सिंह सहित समाजसेवियों और जन प्रतिनिधियाओं का नाम है।
आजाद सिह राठौड़ बाड़मेर विधानसभा सीट से बीते कुछ साल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी ने इनको मौका नहीं दिया। मेवाराम जैन बाड़मेर से सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। 2023 विधानसभा चुनाव में वे हार गए थे।
जनवरी में अश्लील वीडियो आने पर मेवाराम निष्कासित
बाड़मेर से 3 बार विधायक रहे मेवाराम जैन के जनवरी माह में अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। जोधपुर में महिलाओं ने रेप सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मेवाराम जैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.