ट्रक और बस की टक्कर में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा घायल हो गए हैं। सभी घायलों को आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे एक घर में जा घुसा। हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे भरतपुर के सेवर थाना इलाके में हुआ। उधर, कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एडिशनल एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
स्थानीय लोगों ने बताया- हादसा सेवर थाना इलाके में सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बस बयाना से भरतपुर की तरफ जा रही थी। ट्रक मथुरा की तरफ से आ रहा था। ट्रक ने सरसों अनुसंधान केंद्र के पास बस में सामने से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक रति राम शर्मा के मकान में जा घुसा।
बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं
हादसे में बिचौली थाना उच्चैन के रहने वाले प्रताप सिंह (57) और लोक परिवहन बस ड्राइवर नगला ठिकरिया के रहने वाले हरभान (35) की मौत हो गई। प्रताप सिंह रेलवे में नौकरी करते थे। ड्यूटी पर जाने के लिए बिचौली से भरतपुर आ रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- ट्रक ड्राइवर ने शराब पी रखी थी
ट्रक ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
रति राम शर्मा ने बताया- आज सुबह मैं फाटक के पास बैठा था। ट्रेलर (ट्रक) आता दिखाई दिया तो अंदर भागा। ट्रक से मकान के आगे के हिस्से को नुकसान हुआ है। वहां खड़ी एक स्कूटी भी ट्रक की चपेट में आ गई है।
यहां आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। साल भर में आठ-दस हादसे हो गए हैं। करीब 12 जान चली गई है। प्रशासन सोया हुआ है। ब्रेकर नहीं बनवा रहा है। यहां ट्रांसफॉर्मर भी गलत लगाया हुआ है। जब तक प्रशासन यहां ब्रेकर नहीं बनवाएगा, हादसे होते रहेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.