सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स और कुछ पॉलिटीशियन ने NEET UG एग्जाम का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। इन सबके बीच परीक्षा कराने वाली संस्थान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा- पेपर लीक होने के आरोप गलत है।
NTA ने कहा- गलत पर्चा बंटा था, जिसे लेकर छात्र भागे थे
NTA की सीनियर डायरेक्टर साधना पराशर ने बताया- सवाई माधोपुर के गर्ल्स हायर सेकेण्डरी मॉडल स्कूल में गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया गया था। हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दे दिया गया, जिससे स्टूडेंट्स परेशान हो गए। इंविजिलेटर्स की कोशिशों के बावजूद कई स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर से पेपर लेकर भाग गए। इनमें से ही किसी ने पेपर वायरल किया होगा। हालांकि तब तक पेपर शुरू हो चुका था, इसलिए इसे पेपर लीक नहीं माना जाएगा।
इस गड़बड़ी के कारण 120 लड़कियां प्रभावित हुई हैं, जिनके लिए NTA जरूरी कदम उठा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.