लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल सीट शामिल हैं। 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता वोट करेंगे। भिंड में वोट डालने जा रहे एक युवक को घेरकर कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी है। इधर, मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए। मुरैना के ही एक गांव गाड़ी खेड़ा का बूथ दूसरे गांव में बनाने से नाराज वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। डॉ. मोहन सरकार के मंत्री एंदल सिंह कंषाना इसी गांव से हैं। राजगढ़ में शराब पीकर अभद्रता कर रहे पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया।
मुरैना, शिवपुरी, राजगढ़ समेत कुछ जिलों से मतदान का बहिष्कार करने की भी सूचना है। यहां कुछ गांवों में सड़क और नहर नहीं होने की बात कहते हुए वोट डालने से मना कर दिया।
बता दें, चुनाव आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। पोलिंग टीम में करीब 81 हजार कर्मचारी हैं।
MP में 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार, भोपाल में सबसे ज्यादा 22
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव में 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी भोपाल लोकसभा सीट और सबसे कम कैंडिडेट भिंड लोकसभा सीट पर हैं। इस दौरान एक करोड़ से 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता वोट करेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.