जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले के मामले में पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से उठा विवाद खत्म नहीं हो रहा। चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनके विवादित बयान पर PM मोदी की टिप्पणी के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है। अब इसे लेकर चन्नी ने कहा- पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने वाला कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही।
उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति कांग्रेस हमेशा संवेदना रखती है और रखते रहेंगे। ये मुद्दा राजनीति का नहीं है। हमारी सरकार हर समय पाकिस्तान के आगे सीना तान पर खड़ी हुई है। आज मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि उसका है, जो उस राजनीति को बदलना चाहता है। चन्नी ने कहा- अगर देश आज आजाद हुआ है तो ये कांग्रेस की बदौलत है। चन्नी ने कहा- 400 के पार ही बीजेपी कुछ कर पाएगी, 400 तक तो सिर्फ कांग्रेस ही रहेगी।
पीएम मोदी ने चन्नी के बयान पर मध्य प्रदेश में कसा था तंज
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं बचा तो उनके द्वारा गलत आरोप लगवाने शुरू कर दिए गए। चन्नी का नाम लिए बिना ही पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के एक पूर्व सीएम कहते हैं कि सेना पर हुआ हमला एक स्टंट था। इससे कांग्रेस के मानसिकता के बारे में पता चलता है। कांग्रेस हर बार जीत के बाद पाकिस्तान के गुण गाती है। इससे कांग्रेस की देश के प्रति मंशा साफ नजर आ रही है। जिसके बाद से राज्य में राजनीति गरमा गई थी।
चन्नी ने पुंछ हमले को बताया था बीजेपी का स्टंट
आपको बता दें कि, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पुंछ हमला बीजेपी का स्टंट है। हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है। ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और भाजपा को जिताने के लिए किए गए हैं। लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना भाजपा का काम है।
कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित बयान के कुछ समय बाद हालांकि स्पष्टीकरण भी दिया था। तब चन्नी ने कहा था कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मेरे कहने का मतलब था कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही हमला हुआ था। मगर, बीजेपी द्वारा उसकी जांच नहीं करवाई गई और अभी तक नहीं पता चल पाया कि उक्त हमले में कौन लोग शामिल थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.