लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर सोमवार को वोटिंग हो रही है। इन सीटों में इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा शामिल हैं। उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर ने हटा दिया है। आरोप है कि वे वोटर्स को एक पार्टी के लिए वोट देने का कह रही थीं। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार उनके खिलाफ धरने पर बैठ गए। इसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लिया। परमार का कहना है, 'पीठासीन अधिकारी की निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा में निराशा है।'
रतलाम शहर में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने से भाजपा नेता नाराज हो गए। इंदौर में वोट डालने वालों को 56 दुकान में फ्री नाश्ता कराया जा रहा है। धार के मनावर में आंधी और बारिश से एक बूथ का टेंट गिर गया। उज्जैन में बच्चों ने मलखंभ कर वोटिंग की अपील की। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
सभी 8 सीटों पर 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता वोटिंग करेंगे। कुल 74 उम्मीदवारों में से 69 पुरुष और 5 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार इंदौर में और सबसे कम 5 खरगोन में हैं। देवास, मंदसौर, इंदौर, खरगोन और खंडवा में कोई महिला उम्मीदवार नहीं हैं। इन आठ लोकसभा सीटों में 16 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
सुबह 9 बजे तक कहां-कितना मतदान
इंदौर - 11.48%
उज्जैन - 16.80%
खंडवा - 14.68%
खरगोन - 13.35%
देवास - 16.79%
धार - 15.61%
मंदसौर - 16.61%
रतलाम - 13.73%
मंदसौर में आरओबी की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार:
मंदसौर के ग्राम फतेहगढ़ में लोगों ने रेलवे अंडर ब्रिज और हाईवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। अधिकारी समझाइश देने पहुंचे।
कलेक्टर और एसपी ने की वोटिंग:
खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मराज मीणा ने मतदान किया
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.