बिहार दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने हाजीपुर में चिराग पासवान के समर्थन में सभा की। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और RJD वाले सरकार चलाते थे तब ईडी ने 10 साल में 35 लाख जब्त किए थे। हमने हमारी सरकार में 2 हजार 2 सौ करोड़ रुपए जब्त किए हैं। जिसे ले जाने में 70 ट्रक लगेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां चिराग के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं। वो तो जीतने ही वाला है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जी को जितने वोट मिले थे उससे ज्यादा वोट चिराग के लिए चाहिए। उनसे ज्यादा वोट मिलेंगे तभी रामविलास जी की आत्म को शांति मिलेगी।
पीएम ने बताया चिराग क्यों पसंद है
चिराग मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने के गुरूर का नामोनिशान नहीं था। मैं चिराग को अपने बेटे की तरह देखता हूं। इस बच्चे में सीखने और जानने की ललक है।
पीएम ने कहा कि RJD के राज में सिर्फ अपहरण उद्योग ही फल-फूल रहा था। कांग्रेस और इन लोगों ने बिहार को सिर्फ पलायन और तबाही दी। पीएम ने कहा कि लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई है। जंगलराज दिया है। RJD हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है।
उन्होंने कहा कि एनडीएन को दिया आपका एक वोट केंद्र में मोदी की सरकार बनाएगा। इंडी वालों का बटन दबाया तो बेकार जाएगा। अपना वोट देश बनाने के लिए दीजिए।
पीएम ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड तो आपको पता ही होगा। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड के भ्रष्टाचारियों को सजा देना। गरीब के पैसों की लूट मुझे सोने नहीं देती।
इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए अजीब-अजीब बातें कर रहा है। राम मंदिर का बहिष्कार कर के ये लोग आपको चिढ़ा रहे हैं। ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे क्या।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.