इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 63 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रन से हराया। इन नतीजों से CSK नंबर-3 पर पहुंच गई। वहीं RR दूसरे नंबर पर कायम है। RCB पांचवें नंबर पर पहुंची, वहीं DC छठे नंबर पर खिसक गई।
टॉप-3 में पहुंची CSK
चेन्नई में IPL के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
RCB की प्लेऑफ उम्मीदें कायम
रविवार के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए। दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई।
आज बाहर हो सकती है गुजरात टाइटंस
17वें सीजन में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच होगा। गुजरात के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार से 10 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है और आज का मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर ही रहेगी। हालांकि, जीत अगर 70 या उससे ज्यादा रन के अंतर से रही तो टीम छठे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
कोलकाता के पास टॉप पर स्थिति मजबूत करने का मौका
कोलकाता नाइटराइडर्स के 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार से 18 पॉइंट्स हैं। टीम पहले नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। गुजरात को हराकर टीम टॉप-2 में रहना कन्फर्म कर सकती है, इससे उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिलेगा। हारने पर भी टीम पहले नंबर पर ही रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.