वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन करने वालों की सोमवार को कतार लग गई। देशभर से करीब 100 से ज्यादा लोग नामांकन कराने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में एक साथ लोगों के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों को कलेक्ट्रेट ऑफिस का गेट बंद करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस से झड़प और धक्का-मुक्की हो गई। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर अफसर मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत से सभी को समझाकर शांत कराया। अब सभी लाइन में लगकर बारी-बारी से नॉमिनेशन दाखिल कर रहे हैं। ये वो लोग हैं जो सिर्फ पीएम मोदी के खिलाफ लड़कर रिकॉर्ड में शामिल होना चाहते हैं। इन्हें हार-जीत से कोई मतलब नहीं है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है।
इधर, टीवी आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी आज वाराणसी से नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा-मुझे डर है कि मैं नामांकन कर भी पाऊंगा या नहीं, क्योंकि इतनी रोक-टोक है। मैं किसी से मिल नहीं पा रहा।
सतना से आए त्रिभुवन बोले- लंबे समय से ठान रखा था पीएम के खिलाफ लडू़ंगा
मध्य प्रदेश के सतना से त्रिभुवन प्रसाद भी पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन कराने पहुंचे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- परिवार का खर्च चलाने तक में दिक्कत आ रही है। ठान रखा था कि मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.