नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को फोर्स लगाकर रोका गया है. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया है. उधर, भाजपा मुख्यालय के बाहर भी धारा 144 लागू की गई है और सुबह से ही यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली सेंट्रल डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि, 'हमने पर्याप्त व्यवस्था की है, धारा 144 लागू है, हमने उन्हें रोक लिया है और उन्हें जाने को कहा है. यहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था है.'
बता दें कि आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की बात कही थी. इसी के तहत सुबह से ही आप कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे, जहां केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान केजरीवाल को मामूली विरोध का भी सामने करना पड़ा.
इन्हें लिया हिरासत में: अनजान आदमी पार्टी के 5 से 6 कार्यकर्ता हाथ मे तख्ती लिए आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पहुंची. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के पूर्व बिभव कुमार ने करोड़ों की जमीन लेने में हेराफेरी की है. इसपर वह अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते हैं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
क्यों कर रहे प्रदर्शन: शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी उनके सीनियर लीडर्स को एक-एक करके जेल भेज रहे हैं. इसलिए वो सभी सीनियर्स लीडर्स और आप विधायकों के साथ रविवार दोपहर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. इसी को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुबह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.