गरियाबंद: गरियाबंद और ओडिशा की सीमा पर कामरभौदी के पास की घटना है. ओडिशा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान फायरिंग हुई है. जिसमें एक जवान के गले में गोली लगी.
ओडिशा के जवान को गरियाबंद में लगी गोली: जवान का नाम प्रकाश साई है. गोली लगने के बाद जवान को गरियाबंद अस्पताल लाया गया.जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. गोली अभी भी जवान के गले में फंसी हुई है.
हो सकती है नक्सली घटना: जवान को को गोली लगने के मामले में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जवान को गोली कहां से लगी. गरियाबंद नक्सल प्रभावित इलाका है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना बनी हुई है कि नक्सली घटना में जवान को गोली लग सकती है लेकिन पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल नक्सली घटना की पुष्टि नहीं की है.
ओडिशा नवापारा के जवान को गोली लगी है. गले के राइट साइड में अंदर गोली घुसी हुई है. जवान की हालत अभी स्थिर है. जवान को प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है. मुठभेड़ में गोली लगने की आशंका है.- डॉ. हरीश चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक जिला अस्पताल
गरियाबंद में नक्सली ठिकानों पर फोर्स का एक्शन: शुक्रवार को गरियाबंद में ही जवानों ने नक्सलियों के बड़े ठिकाने को बर्बाद किया था. छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर शोभा पुलिस थाने के जंगल में ये कार्रवाई हुई थी. नक्सल प्रभावित इस एरिया में सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान जवानों ने माओवादियों के कैंप पर हमला बोला. इस दौरान तीन IED भी बरामद किए गए.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.