Download App Now Register Now

लोकसभा चुनाव 2024: 5वें चरण में 60.09 फीसदी मतदान - Voter Turnout

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ. इस दौरान कई राज्यों में भारी मतदान हुआ जबकि कुछ राज्यों में मतदान का प्रतिशत कम रहा. चुनाव आयोग के अनुसार रात 11:30 बजे तक प्राप्त जानकारी के आधार पर देश में आम चुनाव के पांचवें चरण में कुल 60.09 फीसदी मतदान हुआ. इस आंकड़े में डाक मतपत्र शामिल नहीं है.

Election Commission Press Release

चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति का स्क्रीन शॉट. (ECI)

चुनाव आयोग के अनुसार फील्ड ऑफिसर द्वारा आंकड़ों को अपडेट किया जाता है. दूर दराज से जानकारी एकत्र करने में समय लगता है. यह एक अनुमानित प्रवृत्ति है. प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए दर्ज किए गए वोटों का अंतिम वास्तविक विवरण मतदान समाप्ति पर सभी मतदान एजेंटों के साथ फॉर्म 17 सी में साझा किया जाता है.

चुनाव आयोग के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में 74.65 फीसदी हुई. इसके बाद लद्दाख में 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ. फिर ओडिशा में 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद झारखंड में 63.07, उत्तर प्रदेश में 57.79, बिहार में 54.85, महाराष्ट्र में 54.29 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के अनुसार आम चुनाव में पांचवें चरण के लिए रात 11:30 बजे तक 60.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. रात 11:30 बजे राज्यवार अनुमानित मतदाता मतदान प्रतिशत इस प्रकार है.

1. बिहार 05 सीट 54.85

2. जम्मू और कश्मीर 01 सीट 56.73

3. झारखंड 03 सीट 63.07

4. लद्दाख 01 सीट 69.62

5. महाराष्ट्र 13 सीट 54.29

6. ओडिशा 05 सीट 67.59

7. उत्तर प्रदेश 14 सीट 57.79

8. पश्चिम बंगाल 07 सीट 74.65

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |