कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सेक्स स्कैंडल में फरार अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत लौटने की अपील की है। उन्होंने प्रज्वल को 48 घंटे के अंदर सरेंडर करने और जांच में मदद करने की सलाह दी है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कुमारस्वामी ने सोमवार (20 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- आपके (प्रज्वल) दादाजी एचडी देवगौड़ा (पूर्व PM) आपको राजनीतिक रूप से आगे बढ़ता देखना चाहते थे। आपके मन में उनके लिए जरा भी सम्मान है, तो आप जिस भी देश में हैं, वहां से वापस आइए।
कुमारस्वामी ने कहा- छिपने की कोई जरूरत नहीं है। कोई डर नहीं होना चाहिए। इस देश का कानून जिंदा है। कब तक चोर-पुलिस का खेला चलेगा? लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है। आप कब तक विदेश में रहना चाहते हैं?
JDS नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित महिलाओं से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा- मैं उन मां-बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं, जो दर्दनाक मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं। ऐसी घटना नामंजूर है। इससे हमारा सिर शर्म से झुका गया है।
उधर, प्रज्वल के पिता और विधायक एचडी रेवन्ना को कर्नाटक की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यौन उत्पीड़न केस में सोमवार को जमानत दे दी। इससे पहले उन्हें किडनैपिंग केस में 14 मई को जमानत मिली थी।
राज्य सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए
कुमारस्वामी ने राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर अपने परिवार और समर्थकों के फोन टैप करने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा- मेरे आसपास के 40 लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं। फोन पर जो भी बातचीत होती है, उस पर नजर रखी जा रही है।
कुमारस्वामी ने दावा किया कि एचडी रेवन्ना का फोन भी टैप किया जा रहा है। हालांकि, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज किया और इसे पब्लिक स्टंट करार दिया।
क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.