Download App Now Register Now

RR Vs RCB Eliminator : हार के साथ टूट जाएगा चैंपियन बनने का सपना, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का दूसरा मैच यानी एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला आज 22 मई (बुधवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी. इस मैच में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन और आरसीबी की कप्तानी फाफ डू प्लेसिसि करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.

राजस्थान को होगा इन बातों का नुकसान
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खल सकती है. अहमदाबाद की सपाट पिच पर बटलर जैसे बल्लेबाज काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते थे लेकिन अब टीम को उनकी कमी इस बड़े मैच में खल सकती है. इसके अलावा राजस्थान को लगातार मिल रही हार का भी नुकसान हो सकता है. ऐसे में टीम के लिए एक बड़ा टोटल बनाना काफी मुश्किल हो सकता है. राजस्थान की जीत की लय बिल्कुल टूट चुकी है. उसे अंतिम लीग स्टेज के 5 मैचों में से 4 मैच में हार मिली और 1 मैच बेनतीजा रहा है.

आरसीबी खड़ा कर सकती है बड़ा टोटल
इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बहुत खतरनाक अंदाज में खेलती हुए नजर आ रही है. टीम के पास फाफ और विराट को रूप में मजबूत सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन टीम को अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर बड़े टोटल तक पहुंच सकते हैं. इस मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो मैच के हाईस्कोरिंग होने की काफी ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि आरसीबी इस सीजन कई मैचों में 200 प्लस का स्कोर खड़ा कर चुकी है.

राजस्थान की ताकत और कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की ताकत उनके कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग बने हुए हैं. ये दोनों इनफॉर्म बल्लेबाज राजस्थान के लिए रन बनाते हुए नजर आएंगे. बटलर का ना होना आरआर के लिए बड़ा झटका है. इस टीम की कमोजरी लॉअर ऑर्डर का न चल पाना है. इसके साथ ही टीम की गेंदबाजी भी उसकी कमजोरी बनी हुई है. आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और संदीप सिंह जमकर रन लूटा रहे हैं. इसका फायदा विरोधी टीम जमकर उठा सकती है.

बेंगलुरु की ताकत और कमजोरी
आरसीबी की ताकत उनकी बैटिंग है. विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस टीम को धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं. तो वहीं रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाते हैं. इस टीम की ताकत में चार चांद टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लगाते हैं. वो बल्ले से भले ही रंग नहीं बिखेर पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन से सीएसके के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए थे. ऐसे में वो टीम के लिए इस नॉकआउट मैच में गेंद के साथ अमह साबित हो सकते हैं. इस टीम की कमजोरी थोड़ा बहुत गेंदबाजी में दिखाई देती है, टीम के तेज गेंदबाज इस सीजन उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

RR vs RCB हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के अब तक के इतिहास में राजस्थान और आरसीबी के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी का पलड़ा आरआर पर भारी रहा है. इस दौरान बेंगलुरु ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान को 13 मैचों में जीत मिली है. इस दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों की कुल 1 बार टक्कर हुई, जहां राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से आरसीबी को हराया था.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है. ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाज सेट होने के बाद आसानी से बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. यहां पर ज्यादातर हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. इस मैदान पर दो पिच मौजूद हैं, जिसमें लाल मिट्टी और काली मिट्टी वाली पिच शामिल हैं. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छी मानी जाती है तो वहीं, काली मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों अपना जलवा बिखेर सकते हैं. यहां अब तक कुल 33 मैचों खेले गए हैं. इस दौरान 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली और 18 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 233 रन है.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |