देश के आईआईटी एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा द्वारा जॉइंट काउंसिलिंग चल रही है। जोसा द्वारा प्रथम राउंड सीट आवंटन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग जारी है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग का समय 24 जून को शाम 5 बजे तक दिया गया है। करियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के सामने जोसा काउंसिलिंग की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में परेशानियां आ रही हैं।
अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स को जोसा काउंसिलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनों स्टैप पूरे करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा डॉक्युमेंट वेरिफाई कर सीट कन्फर्मेशन का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली परन्तु अभी तक उनके सारे डाक्युमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए हैं और ना ही उनकी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन आया है ऐसे में ये स्टूडेंट्स परेशानी में है।
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्युमेंट्स में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा क्वेरी आई है, उन्हें 26 जून शाम 5 बजे तक उस क़्वेरी का रिस्पांस कर अपने मांगे गए सही डाक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा होगा अन्यथा उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी और वे जोसा काउंसिलिंग से बाहर हो जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.