पुणे: विधायक के भतीजे के वाहन से दो युवकों को टक्कर लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना बीती रात की है. पीड़ित के परिजनों ने इस मामले को लेकर संबंधित थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार पुणे गांव से एनसीपी विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे मयूर मोहिते ने दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर एकलहरे गांव के पास हुआ. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुणे- नासिक हाईवे पर एकलहरे गांव के पास हुए इस हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची मंचर पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को काबू में किया. इस मामले में विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे के खिलाफ देर रात तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई जारी रही. हादसे में मरने वाले बाइक सवार का नाम ओम भालेराव (19) है.
मिली जानकारी के अनुसार विधायक दिलीप मोहिते के भतीजे मयूर पुणे-नासिक हाईवे से कार से पुणे की ओर आ रहे था. आरोप है कि वह विपरीत दिशा में तेज गति से कार चला रहा था. तभी उसकी कार से सामने से आ रहे दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार हवा में उछल गया. हादसे में ओम भालेराव नामक युवक की सिर और सीने में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मयूर कार में बैठा था. आरोप है कि उसने कोई मदद नहीं की. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत बचाव के लिए पहुंची. हादसे के बाद मृतक युवक के परिजन मंचर थाने के बाहर जमा हो गए. पुलिस ने उनसे शांत रहने की अपील की. इस हादसे में मयूर मोहिते के खिलाफ मामला दर्ज करने का काम देर रात शुरू हुआ.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.